Paytm Mall शुरू करेगा अपनी धमाकेदार सेल, दे रहा है बाइक जीतने का मौका, मिलेगा 70 प्रतिशत का डिस्काउंट
अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की तरह Paytm ने भी फेस्टिव सीजन की सेल का ऐलान कर दिया है। वहीं इस सेल की शुरूआत 20 सितंबर से लेकर 23 सिंतबर तर चलेगी और इसके साथ ही ग्राहक इस सेल जमकर फायदा उठा सकते है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 Sep 2018 9:45 AM GMT
अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट्स की तरह Paytm ने भी फेस्टिव सीजन की सेल का ऐलान कर दिया है। वहीं इस सेल की शुरूआत 20 सितंबर से लेकर 23 सिंतबर तर चलेगी और इसके साथ ही ग्राहक इस सेल जमकर फायदा उठा सकते है।
ये भी पढ़े: Vijaya Dena और Bank Of Baroda के बीच विलय, एक अप्रैल 2019 से हो सकता शुरू
इसके साथ ही पेटीएम अपनी इस सेल में कई सारे प्रोडक्ट्स पर खास तरह के डिस्काउंट्स दे रही है और साथ ही कैशबैक ऑफर भी दे रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों को इस सेल में सुजुकी जिक्कसर खरीदने के शानदार मौका भी दे रही है।
Paytm इस सेल में सैमसंग के जे सीरीज पर खास डिस्काउंट दे रही है। इस सेल में Samsung Galaxy Note 9, Google Pixel 2 XL, Samsung Galaxy J8 शामिल है। इन स्मार्टफोन्स पर कंपनी ग्राहकों को 50 प्रतिशत का डिस्काउंट दे सकती है। साथ ही सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 पर 6,000 रुपए तक का कैशबैक डिस्काउंट दे सकती है।
वहीं ग्राहक भी पेटीएम की सेल का फायदा उठा सकते है। कंपनी अन्य प्रोड्क्ट्स पर भी खास ऑफर्स देगी। साथ ही ग्राहक इन डिस्काउंट्स को पेटीएम की वेबसाइट पर जा कर भी देख सकते है और कंपनी सेल के दौरान प्रोडक्ट्स की कीमतों में बदलाव कर सकती है।
ये भी पढ़े: पैसा कमाना हुआ आसान, इन दो तरीकों से कमा सकते हैं 25 हजार रुपए हर महीना, फॉलो करें यह टिप्स
बता दें कि पेटीएम की इस सेल में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडकट्स जैसे कैमरे, हेडफोन, पावर बैंक पर 70 प्रतिशत का डिस्काउंट दे रही है और साथ ही कंपनी इन प्रोड्कट्स पर 25 प्रतिशत तक का कैशबैक दे रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Paytm Mall Festive Season Sale Paytm Mall Festive Season Sale Samsung Smartphones Galaxy Note 9 Google Pixel 2 XL Big Discounts Offers Paytm Sale paytm mall offers paytm mall coupons paytm mall login paytm app paytm offers Technology Gadget News India News पेटीएम मॉल फेस्टिव सीजन सेल पेटीएम सेल बिजन
Next Story