वॉट्सएेप को टक्कर देगा पतंजलि का मेसेजिंग एेप, जानिए एेप की पूरी जानकारी
भारत के टेलीकॉम बाजार में बीएसएनएल के साथ साझेदारी कर पंतजलि मैदान में उतर चुकी है, वहीं पंतजलि हाल ही के दिनों में अपने कर्मचारियों के लिए सिम कार्ड को लॉन्च किया था।

भारत के टेलीकॉम बाजार में बीएसएनएल के साथ साझेदारी कर पंतजलि मैदान में उतर चुकी है, वहीं पंतजलि हाल ही के दिनों में अपने कर्मचारियों के लिए सिम कार्ड को लॉन्च किया था।
लेकिन अब योग गुरू बाबा राम देव की कंपनी पंतजलि दुनिया की सबसे बड़ी मेसेजिंग कंपनी whatsapp को टक्कर देने के लिए एक मेसिजिंग एेप को लॉन्च किया है, जिस मेसेजिंग एेप का नाम किंभो है।
पंतजलि का यह एेप प्ले स्टोर भी मौजूद है, जहां से पंतजलि के ग्रहाक इस एेप को डाउनलोड भी कर सकते है। वहीं पंतजलि ने अपने एेप के लिए एक टैगलाइन भी बनाई है, इस टैगलाइन में लिखा है कि अब भारत बोलेगा।
Yoga guru Ramdev launched a new messaging application called Kimbho under his flagship company Patanjali today. Patanjali's spokesperson, SK Tijarawala claimed that the app will give WhatsApp a tough competetion
— ANI Digital (@ani_digital) May 30, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/KyxhQC21dG pic.twitter.com/N8YzJgb7bZ
पंतजलि के मेसेजिंग एेप के लॉन्च को लेकर कंपनी के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने ट्विट कर कहा है कि अब भारत बोलेगा। सिम कार्ड लॉन्च करने के बाद अब बाबा रामदेव ने इस नए मेसिजिंग एेप किंभो को लॉन्च किया है।
उन्होंने आगे ट्विट कर लिखा है कि यह मेसिजिंग एेप वॉट्सएेप कड़ी टक्कर दे सकता है। यह हमारा स्वदेशी मेसेजिंग प्लेटफॉर्म है। हमारे ग्रहाक इस एेप को सीधा गूगल के प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।
बता दें कि बाबा राम देव की कंपनी पंतजलि ने सरकारी कंपनी बीएसएनएल के साथ मिलकर सिम कार्ड को लॉन्च किया है, वहीं इस सिम कार्ड का नाम स्वेदेशी समृद्धि सिम कार्ड है।
इसके साथ ही पंतजलि ने कई प्लान्स भी लॉन्च किए है। एक प्लान 144 रुपये वाला है, जिसमें पंतजलि के यूजर्स को किसी भी नेटवर्क को अनलिमिटेड कॉल्स दी जाएंगी और इस सिम की सेवा सिर्फ मुबंई और दिल्ली में ही दी जाएगी।
इसके साथ ही इस प्लान की वैधता सिर्फ 30 दिन की ही होगी, इस प्लान के तहत यूजर्स को 2 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा और साथ ही रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएगा। वहीं पंतजलि इस प्लान में अपने यूजर्स के किसी तरह का रोमिंग चार्ज नहीं वसूलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App