Panasonic P95 भारत में लॉन्च, 3 हजार में खरीदने के लिए एेसे करें बुक, जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
भारत में जापानी कंपनी Panasonic ने अपना नया स्मार्टफोन P95 को लॉन्च किया है, इसके साथ ही Panasonic ने अपने ग्रहाकों के लिए यह स्मार्टफोन उनके बजट के हिसाब से बनाया है।

भारत में जापानी कंपनी Panasonic ने अपना नया स्मार्टफोन P95 को लॉन्च किया है, इसके साथ ही Panasonic ने अपने ग्रहाकों के लिए यह स्मार्टफोन उनके बजट के हिसाब से बनाया है।
वहीं Panasonic ने अपने ग्रहाको के लिए 13 मई से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध करवाया है और इस शोपिंग साइट पर से कोई भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकता है। वहीं दूसरी तरफ फ्लिपकार्ट के बिग शोपिंग डे के दौरान Panasonic P95 का स्मार्टफोन को 3,999 रुपयो में बेच रहा है।
लेकिन Panasonic ने इस स्मार्टफोन की कीमत अपने ग्रहाको के लिए 4,999 तय की थी। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को कई कलर वेरियंट में निकाला है, जिसमें ब्लू, गोल्ड और डार्क ग्रे में मिल रहा है।
ये भी पढ़े: खुशखबरी: अब तत्काल टिकट बुक करने के लिए IRCTC इस नए फीचर को किया एेड, जानें इसके बारे में
Panasonic P95 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले और प्रोसेसर
कंपनी ने इस स्मार्टफोन 5 इंच की डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही 1 जीबी रैम और 1.3GHz क्वॉड-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर भी दिया गया है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 16GB की है, जिसको मेमोरी कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेक्शन
अगर इस स्मार्टफोन के कैमरे की बात करे तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिेए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: कैश संकट: 2 हजार के नोटों की छपाई रुकी, 500-500 के नए नोट रोज 3 करोड़ से भी ज्यादा छापे जा रहे हैं
अन्य खास फीचर्स
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इस फोन की बैटरी 2300mAh की है। इस फोन में डुयल सिम सपोर्ट भी दिया गया है, इसके साथ ही इस फोन में 4G, WiFi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 4.1, GPS, FM रेडियो और USB 2.0 पोर्ट मौजूद है।
P95 का वजन 164 ग्राम है और कंपनी ने इस फोन में खास स्मार्ट लॉक फीचर दिया है। इस फोन में एक खास फीचर है, जिसमें फेस देख कर और वॉयस कमांड से भी अनलॉक कर देता है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में बॉडी डिटेक्शन फीचर दिया है, जिसमें यूजर के हाथ के स्पर्श होते ही फोन अनलॉक हो जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App