6,500 रुपये से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ जबरदस्त कैमरे वाला यह स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
सैमसेंग, वीवो और ओप्पो के स्मार्टफोन को यह फोन कड़ी टक्कर देगी।

Panasonic इंडिया ने अपना किफायती स्मार्टफोन भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। गौरतलब है कि Panasonic विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कंपनी है। Panasonic का यह किफायती स्मार्टफोन Panasonic के सभी अधिकृत स्टोर पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है।
The all-new #PanasonicP91 with smart gestures lets you open apps with a simple swipe of your finger.
— Panasonic Mobiles (@Panasonic_mob) November 17, 2017
Works like magic!
Know more : https://t.co/KnVx6Rcf4u pic.twitter.com/1p9HF2TZ3m
यह भी पढ़ें- बैटरी से चलने वाली यह कार, मात्र 1.6 सेकेंड में पकड़ लेगी गोली की रफ्तार, देखें विडियो
फोन के फीचर्स
कंपनी ने अपने इस फोन का नाम Panasonic P91 रखा है। कंपनी के अनुसार इसके फीचर में 5 ईंच एचडी डिस्प्ले, 8 एमपी का मल्टीमोड कैमरा व नान-हाईब्रिड सिम स्लाट है। इसकी बैटरी 2500 एमएएच, रैम एक जीबी व मैमोरी 16 जीबी है।
पैनासोनिक इंडिया के व्यापर प्रमुख मोबिलिटी डिवीजन पंकज राणा ने कहा कि पी91 की इस पेशकश के साथ कंपनी किफायती मूल्य पर आकर्षक विशेषताएं व अनुभव प्रदान करना चाहती है। उल्लेखनीय है कि पैनासोनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रोनिक्स व होम एप्लायंसेज खंड की प्रमुख कंपनी है।
यह भी पढ़ें- यह बैटरी-ट्रक 30 मिनट चार्ज करने पर चलेगी 650 किलोमीटर, देखें विडियो
कीमत
कंपनी ने इस फोन की कीमत मात्र 6490 रुपए रखी है। यह फोन सैमसंग के J-Series को बाजार में टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App