पैनासोनिक का ELUGA RAY 800 स्मार्टफोन से उठा पर्दा, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने भारत में अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन ELUGA RAY 800 को लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक ने अपने नए फोन इल्यूगा रे 800 स्मार्टफोन कई सारे खास फीचर दिए है, जो कि इस फोन को अन्य स्मार्टफोन को अलग बनाता हैं।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Panasonic ने भारत में अपने सबसे दमदार स्मार्टफोन ELUGA RAY 800 को लॉन्च कर दिया है। पैनासोनिक ने अपने नए फोन इल्यूगा रे 800 स्मार्टफोन कई सारे खास फीचर दिए है, जो कि इस फोन को अन्य स्मार्टफोन को अलग बनाता हैं।
Women's Day 2019 Essay : महिला दिवस पर निबंध
ELUGA RAY 800 की कीमत
पैनासोनिक ने अपने नए फोन इल्यूगा रे 800 की कीमत 9,999 रुपए रखी है और ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। साथ पैनासोनिक इल्यूगा रे 800 स्मार्टफोन को ग्राहक ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते है।
ELUGA RAY 800 की स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो कि कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से लैस है।
2. पैनासोनिक ने इस फोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
3. पैनासोनिक ने इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. पैनासोनिक का नया फोन एंड्रोइड 7.0 ओएस पर काम करता है और साथ ही इसमें आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर दिया है।
अगर आप भी है स्मार्ट फोन की लत, तो जरूर पढ़ें ये खबर
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 2जी/2.5जी/3जी/4जी-एलटीई कान्फिगुरेशन, डायरेक्ट वाई-फाई एवं ब्लूटूथ जैसे पीचर दिए है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Panasonic Eluga Ray 800 Panasonic Smartphones Eluga Ray 800 Smartphones panasonic eluga ray 800 eluga ray 800 Price eluga ray 800 Price in India eluga ray 800 Launch eluga ray 800 Price Specifications Features panasonic eluga ray 800 battery panasonic eluga ray 800 variants panasonic eluga ray 800 news panasonic eluga ray 800 price in india panasonic eluga 17 panasonic eluga i7 price panasonic eluga 800 panasonic india pvt ltd oriental carbon share price panasonic carbon share panasonic