OPPO के स्मार्टफोन अब होंगे सस्ते, कंपनी ने लिया है ये बड़ा फैसला
कंपनी इस पर 2200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।

स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी OPPO को भारत में अपनी विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए पर्यावरण मंजूरी मिल गई है।
कंपनी का यह संयंत्र उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में होगा। कंपनी इस पर 2200 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कंपनी की भारतीय इकाई OPPO मोबाइल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की इस प्रस्तावित परियोजना को मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: यहां पेट्रोल-डीजल खरीदने पर मिलेगा 50 प्रतिशत का कैश-बैक
अधिकारी ने कहा, OPPO की परियोजना को पर्यावरण पर विशेषज्ञों की एक समिति से राय लेने के बाद मंजूरी दी गई है।
इसके लिए कंपनी को कुछ शर्तों का भी पालन करना होगा।कंपनी को मंजूरी का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया है। प्रस्ताव के अनुसार, कंपनी ग्रेटर नोएडा में 110.04 एकड़ भूभाग में स्मार्टफोन विनिर्माण इकाई लगाएगी। उम्मीद है कि कंपनी के इस प्लांट के भारत में लग जाने से इस कंपनी के स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कमी आ सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App