Oppo जल्द ही अपनी R Series के स्मार्टफोन को करेगी लॉन्च, जानें सबकुछ
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी जल्द ही अपनी R Series के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने ट्विट कर इस सीरीज की जानकारी दी है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी जल्द ही अपनी R Series के पहले स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी ने ट्विट कर इस सीरीज की जानकारी दी है और साथ ही आने वाले फोन को लेकर एक टीजर भी जारी किया है।
लेकिन इस सीरीज में कौन सा फोन लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी माना जा रहा हैं कि कंपनी ओप्पो आर17 के साथ आर 17 प्रो को भारत में लॉन्च कर सकती है।
ऐसे अपने कंप्यूटर और लैपटॉप की स्पीड, जानें पूरा तरीका
ओप्पो ने इन फोन्स को पहले चीन में लॉन्च किया है, वहीं यूरोपियन बाजार में आरएक्स 17 प्रो के नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने चीन में इस फोन की कीमत 4299 चीनी युआन यानी करीब 43,800 रुपए है और आरएक्स 17 के 6 जीबी रैम की कीमत 3199 युआन यानी करीब 32,600 रुपए है।
यह भी उम्मीद जताई जा रही है कंपनी भारत में जल्द ही इस कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
Oppo R17 Pro की फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जो कि एच प्लस वॉटर ड्रॉप लेस है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दी है और कंपनी ने इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
रिपोर्ट से हुआ खुलासा, Google ने ऐड किया Indoor Maps फीचर्स, आसानी से ढूंढेगा खोया फोन
कंपनी ने इस फोन में 1850 एमएएच की बैटरी दी है, साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन की बैटरी सुपर वीओओसी से लैस है। इसकी मदद से फोन तेजी से चार्ज हो जाएगा।
ऑटो गैजेट की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo R Series Oppo R17 Smartphones Oppo R17 Smartphones Oppo R17 Pro oppo r17 pro specification oppo r17 pro india oppo r17 pro features Oppo R17 Pro price in india oppo r series price oppo r series in india oppo r series mobile oppo r series 2018 oppo r series vs oneplus oppo r series list Technology Gadget News India News ओप्पो आर सीरीज स्मार्टफोन्स गैजेट खबर ताजा खबर लेटेस्ट न्यूज टेक खबर