10 हजार से कम का Realme 2 स्मार्टफोन लॉन्च, नॉच डिस्प्ले से लैस, जानें खास फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के सब ब्रैंड Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के सब ब्रैंड Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme 2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 10,000 रुपए से कम कीमत में लॉन्च किया है और साथ ही कम कीमत में कंपनी ने इस फोन में नॉच का फीचर दिया है।
ये भी पढ़े: इस तरह के ई-मेल पर करेंगे क्लिक, तो लग सकता है लाखों का चुना
Realme 2 की कीमत
कंपनी ने इस फोन को कई रैम वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें 2, 3 और 4 जीबी रैम शामिल है। कंपनी ने 2 और 3 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपए रखी है और जबकि 4 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 10,990 रुपए रखी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन को ब्लैक और डायमंड ब्लू कलर में लॉन्च किया है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन की पहली सेल फ्लिपकार्ट पर आयोजित होगी।
Realme 2 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का नॉच फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में ग्राहकों को 3 और 4 जीबी रैम का ऑप्शन दिया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल है। साथ ही इस फोन के रियर कैमरे में पोट्रेट मोड दिया है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: ACT Fiber net ने पेश किया नया ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को मिलेगा 1500 जीबी डेटा फ्री, देगा Jio को टक्कर
कनेक्टिविटी के लिहाज से रियलमी ने इस फोन में ट्रिपल सिम सपोर्ट दिया है। कंपनी ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेशियल लॉक के साथ कई सेंसर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी है। वहीं इस फोन का डिजाइन डायमंड कट है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App