आज भारत में Oppo K1 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज भारत में अपने दमदार स्मार्टफोन Oppo K1 पर से पर्दा उठाने वाली है। आज ओप्पो अपने नए फोन Oppo K1 को बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज भारत में अपने दमदार स्मार्टफोन Oppo K1 पर से पर्दा उठाने वाली है। आज ओप्पो अपने नए फोन Oppo K1 को बजट सेगमेंट में पेश कर सकती है और साथ ही इसके अधिकारिक टीजर्स भी लॉन्च हो चुके हैं।
अब आप भी अपना पर्सनल डाटा खोए बैगर चेंज कर सकते है Whatsapp नंबर, जानें प्रोसेस
टीजर्स के जरिए यह जानकारी मिली है कि ओप्पो के1 स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन Oppo K1 स्मार्टफोन ऑफलाइन स्टोर पर सेल के लिए नहीं उपलब्ध होगा।
यह जानकारी भी मिली है कि ओप्पो अब Oppo R19 और OppoRX17 Pro पर भी काम कर रहा है। लेकिन अब तक ओप्पो के इन दोनों फोन के नाम तय नहीं किए गए है।
Oppo K1 स्मार्टफोन भारत में किस कीमत में लॉन्च होगा, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल यह जानकारी मिली है कि यह फोन बजट रेंज में लॉन्च हो सकता है।
ओप्पो ओप्पो के1 स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दे सकती है और साथ ही कई खास फीचर्स भी दे सकती हैं। वहीं, Oppo K1 स्मार्टफोन लॉन्च के तुरंत बाद फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
Oppo K1 स्मार्टफोन की संभावित कीमत
ओप्पो ने ओप्पो के1 को भारत से पहले चीन में लॉन्च किया है। ओप्पो के1 के 4 जीबी वाले वेरियंट की कीमत चीनी युआन 1,599 यानी करीब 16,900 रुपए हो सकती है और 6 जीबी वाले वेरियंट की कीमत चीनी युआन 1,799 यानी करीब 19,000 रुपए हो सकती है।
Oppo K1 स्मार्टफोन के संभावित फीचर
1. ओप्पो ओप्पो के1 में 6.4 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दे सकती है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। वहीं, यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
2. ओप्पो ओप्पो के1 में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है।
3. ओप्पो इस फोन में 4 जीबी और 6 जीबी रैम दे सकती है, साथ ही इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
4. ओप्पो अपने फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है, जिसमें 16 के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है।
Happy Valentine Day 2019 Hindi Quotes : रोज डे पर प्रेमिका को भेजें ये प्यार भरा संदेश
5. कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में वाई-फाई, जीपीएस, 4जी वोल्ट, ब्लूटूथ और ग्लोनैस जैसे फीचर दे सकती है। वहीं, ओप्पो इस फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo K1 Oppo Oppo K1 Smartphone Oppo Smartphones Oppo K1 Launch Oppo K1 Launch Date Oppo K1 Price Oppo K1 Features Oppo K1 Specifications Oppo K1 Price In India m20 samsung price oppo k1 specs oppo k1 price oppo a7 price in india oppo k1 gsmarena k1 oppo oppok1 k1 oppo price oppo k1 price in india specification oppo k1 price in india launch date oppo f11 pro price in india oppo k1 pro price in india Tech News Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News ओप्�