OPPO K1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन OPPO K1 से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो ने OPPO K1 स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए हैं।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन OPPO K1 से पर्दा उठा दिया है। ओप्पो ने OPPO K1 स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए हैं, जो कि इस फोन को दमदार बनाते हैं। ओप्पो OPPO K1 स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है और साथ ही दमदार कैमरा भी दिया है।
OPPO ने OPPO K1 स्मार्टफोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया हैं, जिसमें एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक कलर शामिल है। OPPO ने OPPO K1 स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और इसकी कीमत 16,990 रुपए है।
OPPO K1 स्मार्टफोन की सेल
आज ओप्पो ने OPPO K1 को लॉन्च कर दिया है। ओप्पो के1 की सेल 12 फरवरी 2019 को 12 बजें से शुरू हो जाएगी। ग्राहक ओप्पो के1 को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।
अगर ग्राहक OPPO K1 को सिटी बैंक के डैबिट और क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीदते है, तो उन्हें 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही इस फोन पर नो-कॉस्ट इएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है।
OPPO K1 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
1. ओप्पो ने OPPO K1 स्मार्टफोन 6.4 इंच की एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर काम करता है।
2. कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया है, जो कि 2.2GHz तक क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
3. ओप्पो ने OPPO K1 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 के साथ 2 मेगापिक्सल वाले सेंसर शामिल है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
4. ओप्पो ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
Jiophone 3 स्मार्टफोन जल्द हो सकता है लॉन्च, टच स्क्रीन और एंड्रॉइड गो से होगा लैस
5. कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi i 802.11 a/b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS/ A-GPS, और GLONASS जैसे फीचर दिए है। वहीं कंपनी ने इस फोन में 3,600 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- OPPO K1 OPPO OPPO K1 Smartphone OPPO Smartphones Flipkart OPPO K1 Launch OPPO K1 Launch In India OPPO K1 Launch Date OPPO K1 Price OPPO K1 Price in India OPPO K1 Features OPPO K1 Price Specifications OPPO K1 Specifications oppo k1 specs oppo k1 gsmarena oppo k1 review oppo k1 flipkart oppo k1 price in india m20 samsung price oppo k1 specs oppo k1 price oppo k1 gsmarena oppo a7 price in india k1 oppo oppok1 oppo k1 flipkart k1 k1 oppo price price of oppo k1 oppo k1 price in india