Oppo Find X की कीमत और स्पेसिफिकेशन हुई लीक, जानिए क्या है इसमें ख़ास
भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया ओप्पो फाइड एक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने ओप्पो फाइंड एक्स के लॉन्च इवेंट के इंविटेशन मीडिया को भेज दिया है। अगर खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में शानदार कैमरा दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 7 July 2018 3:08 PM GMT
भारत में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना नया ओप्पो फाइड एक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने ओप्पो फाइंड एक्स के लॉन्च इवेंट के इंविटेशन मीडिया को भेज दिया है।
अगर खास फीचर की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में शानदार कैमरा दिया है और यह कैमरा एेप में जाने के बाद अपने आप बाहर निकल आता है। ओप्पो फाइंड एक्स में पॉप अप कैमरा दिया है, जो कि फोन के फ्रंट और रियर में मौजूद है। ओप्पो ने फाइंड एक्स के लॉन्च इवेंट 12 जुलाई की तारीख तय की है।
ये भी पढ़े: सावधान! सस्ते एंड्रॉयड फोन का डाटा हो रहा है लीक, रिपोर्ट से हुआ खुलासा, जानें पूरा मामला
ओप्पो अपने नए फोन की जानकारी इवेंट के दौरान सर्वजनिक करेगा। वहीं पिछले महीने ओप्पो ने पेरिस में एक इवेंट को आयोजित किया था, जिसमें फाइंड एक्स को लॉन्च कर दिया था। कंपनी ने इस फोन की कीमत 999 यूरो यानी करीब 79,000 रुपए है।
Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन
ओप्पो फाइंड एक्स का कैमरा
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, साथ ही इस फोन में 3डी फेशियल स्कैनिंग सिस्टम दिया है। इस फोन के रियर में कंपनी ने डुअल कैमरा दिया है, जिसमें 16 और 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। कंपनी ने दावा किया है कि फोन का कैमरा 0.5 सेकेंड में खुल जाता है।
कंपनी ने इस फोन में 6.4 इंच का फुलएचडी डिस्प्ले दिया है और इस फोन की बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 93.8 प्रतिशत है। ओप्पो ने इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 845 प्रोसेसर दिया है और इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है।
कंपनी ने इस फोन में 3,730 एमएएच की बैटरी दी है। कंपनी ने इस फोन में VOOC फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है। कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
ये भी पढ़े: Kawasaki Ninja 650 का नया वर्जन लॉन्च, देगी Honda CBR650F को टक्कर- जानें इसके खास फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story