Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ओप्पो का Oppo Find X स्मार्टफोन लॉन्च, ये हैं दमदार फीचर्स

भारत में स्मार्टफोन निर्मता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 59,990 रुपए रखी है और साथ ही इस फोन में बेजल लैस स्क्रीन दी है।

ओप्पो का Oppo Find X स्मार्टफोन लॉन्च, ये हैं दमदार फीचर्स
X

भारत में स्मार्टफोन निर्मता कंपनी ओप्पो ने अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 59,990 रुपए रखी है और साथ ही इस फोन में बेजल लैस स्क्रीन दी है।

कंपनी ने इस फोन VOOC की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया है। कंपनी ने इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और साथ ही इस फोन को ग्रहाक 25 जुलाई से इस फोन को प्री-ऑर्डर कर सकते है। साथ ही कंपनी ने इस फोन की बिक्री 3 अगस्त से शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़े: Sony Xperia XA2 Plus: लंदन में हुआ लॉन्च, जानिए इसके शानदार स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Find X की कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने इस फोन की कीमत 59,990 रुपए रखी है। साथ ही कंपनी ने इस फोन की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट से साझेदारी की है और ग्रहाक इस फोन को प्री-ऑर्डर भी कर सकते है।

फ्लिपकार्ट इस फोन पर 3000 रुपए का कैश वाउचर भी दे रही है। ओप्पो ने इस फोन को कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, जिसमें आइस ब्लू के साथ कई और कलर शामिल है।

Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस फोन में 6.42 इंच की फुल एचडी+ अमोलेड स्क्रीन दी है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टाकोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया है और इस फोन में कंपनी ने ग्राफिक्स के लिए 630 GPU दिया है।

Oppo Find X का कैमरा

कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। इस फोन में पहला कैमरा 20 मेगापिक्सल और दूसरा 16 मेगापिक्सल का है। सेल्फी लवर्स के लिए भी कंपनी ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही दोनों की कैमरे एक स्लाइडर के नीचे छिपे हुए होते हैं जो कैमरा ऐप ओपन करने पर अपने आप बाहर आएंगे।

ये भी पढ़े: यूजर्स को 8 जीबी वाले स्मार्टफोन्स खरीदना पड़ सकता है भारी, जानिए इसकी पीछे की ये 4 वजह

कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G VoLTE, ब्लूटूथ v5.0 LE, GPS और USB टाइप C जैसे फीचर्स दिए है। कंपनी ने इस फोन में 3730 एमएएच की बैटरी दी है और कंपनी ने दावा किया है कि 5 मिनट चार्ज होने पर यह फोन 2 घंटे तक काम करेगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story