Oppo F9 स्मार्टफोन की बंपर सेल शुरू, मिलेगा खास डिस्काउंट और ऑफर्स, जानें कैसे उठाए लाभ
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Oppo F9 और F9 Pro को लॉन्च किया था। वहीं इससे पहले कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने Oppo F9 स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन किया है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स Oppo F9 और F9 Pro को लॉन्च किया था। वहीं इससे पहले कंपनी ने इस फोन को वियतनाम में लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने Oppo F9 स्मार्टफोन की पहली सेल का आयोजन किया है।
ग्राहक इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Filpkart पर से खरीद सकते है और साथ ही यह फोन सेल के लिए ऑफलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध है। साथ ही कंपनी इस फोन की सेल पर खास डिस्काउंट के साथ कैशबैक ऑफर्स दे रही है। ओप्पो ने इस फोन में शानदार फीचर्स दिए है, जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप शामिल है।
Oppo F9 की कीमत और ऑफर्स
कंपनी ने इस फोन की कीमत 19,990 रुपए रखी है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन की सेल में कई तरह के कैशबैक और डिस्काउंट दे सकती है। वहीं दूसरी ओर देखे तो भारत के बैंक्स इस फोन क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिए इस फोन की खरीद पर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन दे रही है।
साथ ही कंपनी ने इस फोन को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है, जिसमें पर्पल, रेड के साथ ब्लू कलर शामिल है।
Oppo F9 की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है। साथ ही कंपनी का यह फोन एंड्रोइड ओरियो 8.1 पर काम करता है और कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टा कोर हीलियो पी 60 प्रोसेसर दिया है।
ओप्पो ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 6 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: JioPhone 2 की 20 सितंबर को होगी फ्लैश सेल, jio.com से कर सकते है बुक, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक दिया है। साथ ही फोन को लंबी लाइफ देने के लिए कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App