Oppo F9 स्मार्टफोन ओप्पो की अधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट, जानें इसकी कीमत और खास फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 प्रो के लॉन्च से पहले भारत में कई सारे टीजर्स को जारी किया है। कंपनी के इस फोन की कई जानकारी मिली है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल है।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने नए स्मार्टफोन ओप्पो एफ9 प्रो के लॉन्च से पहले भारत में कई सारे टीजर्स को जारी किया है। कंपनी के इस फोन की कई जानकारी मिली है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप, फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स शामिल है।
ओप्पो के इस फोन को वियतनाम की वेबसाइट पर देखा गया है। यह भी पता चला है कि 15 अगस्त को वियतनाम में कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी और भारत में यह फोन ओप्पो एफ9 प्रो के नाम लॉन्च किया जाएगा।
ये भी पढ़े: Honor Play स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए ऑफर्स और इसके खास फीचर्स
वियतनाम की वेबसाइट के अनुसार, ओप्पो एफ9 की कीमत करीब 7,990,000 डॉलर यानि करीब 23,500 रुपए हो सकती है। साथ ही कंपनी इस फोन को कई कलर वेरियंट्स में लॉन्च कर सकती है, जिसमें सनराइज रेड, ब्लू के साथ स्टारी पर्पल कलर शामिल है।
वहीं ओप्पो भारत में इन्हीं कलर के फोन्स के टीजर को लॉन्च कर चुका है। साथ ही वियतनाम की मार्केट में इस फोन की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
Oppo F9 की स्पेसिफिकेशन
ओप्पो ने इस फोन में 6.3 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी ने इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया हो सकता है।
ओप्पो ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है और साथ ही 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है। जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह भी माना जा रहा है कि ओप्पो इस फोन के 6 जीबी वाले वेरियंट को लॉन्च कर सकती है।
अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 मेगापिक्सल के साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। साथ ही सेल्फी लवर्स के लिए ओप्पो ने इस फोन में 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: E-Aadhaar नहीं है सुरक्षित, सिर्फ 3 सकेंड्स से कम में हो सकता है पासवर्ड हैक
कनेक्टिविटी के लिहाज से ओप्पो ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस फीचर दिए है। कंपनी ने इस फोन में फ्लैश चार्जिंग के साथ 3500 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App