Oppo F11 Pro स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानें इसकी खूबियां
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही भारत में अपना नया फोन Oppo F11 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो के लिए प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo जल्द ही भारत में अपना नया फोन Oppo F11 Pro को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ओप्पो ने अपने नए फोन ओप्पो एफ11 प्रो के लिए प्रमोशन भी शुरू कर दिया है।
ये कंपनी जल्द ही MWC 2019 में अपना पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, जानें इसके बारे में
साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह फोन भारत में लॉन्च हुए ओप्पो आर19 के तरह हो सकता है। लेकिन अब तक ओप्पो आर19 प्रो चीन में भी लॉन्च नहीं हुआ है।
Oppo ने अपने नए फोन Oppo F11 Pro की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है। ओप्पो की जानकारी के अनुसार, ओप्पो इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और यह दावा किया है कि यह फोन कम रौशनी में बेहतरीन फोटो खीच सकता है।
साथ ही ओप्पो ने इस फोन को लेकर टीजर भी जारी कर दिया है।
Oppo F11 Pro फीचर
1. लीक जानकारी के अनुसार, कंपनी इस फोन में ओप्पो एफ11 प्रो में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट डिस्प्ले दे सकती है।
2. ओप्पो अपने नए फोन में नॉच का फीचर नहीं दिया है और यह माना जा रहा है कि इस फोन में पॉप अप कैमरा मौजूद हो सकता है।
3. ओप्पो अपने फोन में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्प्ले के साथ मीडियाटेक हीलियो पी80 प्रोसेर दे सकती है।
4. कंपनी अपने फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
Valentine Day 2019: आप भी अपनी प्रेमिका को भेज सकते है ये खास Whatsapp Stickers, ऐसे करें डाउनलोड
5. कंपनी अपने नए फोन के प्रंट कैमरे में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और साथ ही कंपनी इस फोन में 4500 एमएएच की बैटरी दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Oppo F11 Pro Oppo Oppo Smartphones oppo f11 pro release date in india oppo f11 price oppo f11 pro camera oppo mobile oppo smartphone oppo f11 pro release date in india oppo f11 pro images oppo f11 pro phone oppo f11 pro review Oppo F11 Pro Price Oppo F11 Pro Price In India Oppo F11 Pro Specifications Oppo F11 Pro Features Technology News in Hindi Gadgets News in Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News ओप्पो एफ11 प्रो ओप्पो �