2030 तक ''दिल्ली-एनसीआर'' की सड़कों पर चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां!
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है।

सार्वजनिक क्षेत्र की ऊर्जा दक्षता सेवा लि. (ईईएसएल) अगले साल मार्च-अप्रैल में 10,000 और इलेक्ट्रिक कारों के लिए एक और निविदा जारी करेगी। सरकार ने 2030 तक सभी यात्री कारों को बिजली से चलाने का लक्ष्य रखा है और यह कदम उसी का हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- बंद हो सकते हैं वोडाफोन के टावर्स, ये है पूरा मामला
ईईएसएल के प्रबंध निदेशक सौरभ कुमार ने संवाददाताओं से कहा, अगले साल मार्च-अप्रैल में 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की एक और निविदा जारी की जाएगी। कंपनी चालू वित्त वर्ष में 3,500 करोड़ रुपए के कारोबार तथा 250 करोड़ रुपए के लाभ की उम्मीद कर रही है।
कुमार ने कहा कि सरकार की इलेक्ट्रिक वाहनों पर जोर देने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग बुनियादी ढांचा बाजार में हिस्सेदारी प्राप्त करने की योजना है। कंपनी के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने यह भी कहा कि ईईएसएल की देश में इलेक्ट्रिक बसें भी खरीदने की योजना है लेकिन व्यापार का पैमाना मांग पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें- अशोक लीलैंड ने जीता डेमिंग पुरस्कार , बनाया यह अनूठा रिकार्ड
राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के मद्देनजर दिल्ली सरकार बिजली से चलने वाली बसें खरीदने पर विचार कर रही है ताकि लोगों को स्वच्छ ईंधन से चलने वाला सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध कराया जा सके।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App