Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Oneplus 6 लॉन्च, आइडिया दे रहा है खास ऑफर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

लंदन में एक इवेंट के दौरान 16 मई को Oneplus 6 को लॉन्च कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन को भारत में 17 मई यानी आज लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के ग्रहाको को वनप्लस 6 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वहीं मुंबई में 17 मई को इस स्मार्टफोन को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा।

Oneplus 6 लॉन्च, आइडिया दे रहा है खास ऑफर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
X

लंदन में एक इवेंट के दौरान 16 मई को Oneplus 6 को लॉन्च कर दिया था, वहीं दूसरी तरफ इस स्मार्टफोन को भारत में 17 मई यानी आज लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस के ग्रहाको को वनप्लस 6 का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, वहीं मुंबई में 17 मई को इस स्मार्टफोन को एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। वहीं कंपनी इस इवेंट में वनप्लस 6 की कीमत और उपलब्धता बता सकती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी वनप्लस 6 को तीन वेरियंट में पेश करेगी, जिसमें 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के मॉडल होंगे। वहीं 64 जीबी की कीमत करीब 34,090 रुपये है, 128 जीबी की कीमत करीब 39,256 रुपये और 256 जीबी की कीमत करीब 45,456 रुपये है।

ये भी पढ़े: PAYTM ने अपने एेप में डाला नया फीचर, आसानी से कर पाएंगे हैवी ट्रांजेक्शन, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

Oneplus 6 के संभावित फीचर्स

कंपनी इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 19:9 का एस्पेक्ट रेशियो दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।

इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 का प्रोसेसर दिया है। माना यह भी जा रहा है कि यह फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इस फोन में अपडेट कर सकती है।

अगर कैमरे की बात करें तो इस फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए है, वहीं इस स्मार्ट फोन में 3,450 एमएएच की बैटरी दी गई है।

आइडिया ने दिया ऑफर

इस स्मार्ट फोन के लॉन्च से पहले ही आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया है। ऑफर में आइडिया ने पोस्टपेड यूजर्स के लिए 2000 रुपये तक कैशबैक दिया है, यह कैशबैक हर महीन 20 बिलिंग साइकल्स तक 100 रुपये के डिस्काउंट के तौर पर दिया था।

ये भी पढ़े: फेसबुक ने 58.3 करोड़ फर्जी अकाउंट किए बंद, देखें कहीं आपका अकाउंट तो नहीं इसमें शामिल

इसके साथ ही कंपनी हर महीने निरवाना 499 के प्लान के तहत 10 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। कंपनी 20 महीनो के लिए वनप्लस 6 को 10 जीबी डेटा के साथ टैरिफ प्लान भी दे रही है। इसके अलावा आइडिया 4 महीनों के लिए फोन की सुरक्षा के लिए भी ऑफर दे रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story