OnePlus अब तक का अपना सबसे बेस्ट वेरियंट को करेगा लॉन्च, जानें इसकी खासियत
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना OnePlus 6T का एक नया एडिशन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपना OnePlus 6T का एक नया एडिशन जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने OnePlus 6T का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया था, जिसका कलर थंडर ब्लू है और दिखने में बेहद ही शानदार स्मार्टफोन है।
OnePlus ने One Plus 6T McLaren एडिशन का एक टीजर जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 6T के McLaren एडिशन में 10GB रैम हो सकती है और भारतीय मार्केट में इससे पहले किसी भी कंपनी ने 10 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है।
वन प्लस अब अपना नया OnePlus 6T McLaren लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वनप्ल्स अपने नए एडिशन OnePlus 6T McLaren को 11 दिसंबर को लंदन में लॉन्च करेगी और कंपनी मुंबई में 12 दिसंबर को पेश करेगी।
OnePlus 6T के फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 6.41 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। कंपनी ने इस फोन में क्वालकॉम ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है।
साथ ही यह फोन एंड्रोइड 9.0 ऑक्सीजन पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी दी है, जो कि डैश चार्जिंग से लैस है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
Vivo Nex 2 को मिल सकता है डुअल डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा, जानें लीक फीचर्स
इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस, यूएसबी टाइफ-सी ऑडियो दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- OnePlus 6T OnePlus 6T Mclaren Edition OnePlus 6T Mclaren Edition Launch OnePlus 6T Mclaren Edition Launch date oneplus 6t mclaren edition price in india oneplus 6t mclaren edition images oneplus 6t mclaren edition specification oneplus 6t price oneplus 6t launch oneplus 6t review oneplus 6t release date oneplus 6t launch date in india Technology Gadget News India News वनप्लस 6टी वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन वनप्लस 6टी कीमत वन