Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

OnePlus 6 के खास वेरियंट की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही के दिनों में वनप्लस 6 को लॉन्च किया था, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के तीन वेरियंट को लॉन्च किया था। इन तीन वेरियंट में से एक सिल्क व्हाइट वेरियंट है, जिसको 5 जून 2018 यानी आज बिक्री के लिए आज बाजार में उतारा जाएगा।

OnePlus 6 के खास वेरियंट की बिक्री आज से होगी शुरू, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
X

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने हाल ही के दिनों में वनप्लस 6 को लॉन्च किया था, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन के तीन वेरियंट को लॉन्च किया था। इन तीन वेरियंट में से एक सिल्क व्हाइट वेरियंट है, जिसको 5 जून 2018 यानी आज बिक्री के लिए आज बाजार में उतारा जाएगा।

वनप्लस ने भारत में लॉन्च के वक्त मिरर ब्लैक के साथ मिडनाइट ब्लैक वेरियंट लॉन्च किए थे, वहीं इस फोन के दूसरे कलर वेरियंट को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर बिकने के उपलब्ध है।

कंपनी अपने नए वनप्लस 6 के व्हाइट वेरियंट के एक मेमोरी ऑप्शन के साथ बाजार में उतारेगी, वहीं इस फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 इंटरनल स्टोरेज दी है। वहीं कंपनी इस फोन की कीमत 39,999 रुपये तय की है, इसके साथ ही इस फोन पर कई ऑफर भी दिए जा रहे है।

जिसमें अमेजन पर इस फोन पर 2000 का कैशबैक का ऑफर भी दिया जाएगा। लेकिन इस कैशबैक के लिए ग्रहाक के पास सिटी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है।

इस पर ग्रहाक को नो कॉस्ट ईएमआई भी दी जाएगी। हालाकि इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इसकी मेमोरी और कीमत अलग है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ और 19:9 रेश्यो स्क्रीन के साथ 6.28 इंच फुल-HD+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले दिया है। वहीं इस स्मार्टफोन को 6GB/8GB रैम और 64GB/ 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। OnePlus का ये लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड OxygenOS 5.1 पर अधारित है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Adreno 630 GPU के साथ 2.8GHz की स्पीड वाला क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन की में फास्ट चार्जिंग के लिए 3,300mAh की दमदार बैटरी दी है।

कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में रियर में सोनी IMX519 सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए हैं। इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन और इलेट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन दोनों ही दिए है।

अन्य फीचर्स

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz) 2x2 MIMO के साथ, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, USB Type-C (v2.0) और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story