OLA भी पहुंचाएगी घर में खाना, इन शहरों में जल्द शुरू होगी सुविधा
दुनियाभर में कैब की सेवा प्रदान करने वाली कंपनी OLA ने फू़डपांडा के साथ करार किया है।

ऐप के जरिए कैब बुकिंग सेवा देने वाली ओला ने आज कहा कि वह जर्मनी के डिलिवरी हीरो ग्रुप से फूडपांडा के भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करेगी। यह अधिग्रहण शेयरों के बदले किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि 2014 में ओला ने ओला कैफे के साथ घरों में भोजन पहुंचाने का काम शुरू किया था जिसे बाद में बंद कर दिया गया। भारत में इस खंड में जोमाटो, स्विगी व उबरईट्स में पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा है। फूडपांडा के प्लेटफार्म पर 100 भारतीय शहरों के 15,000 से अधिक रेस्त्रां हैं।
साफ्टबैंक द्वारा समर्थित इस कंपनी ने फूडपांडा इंडिया के कारोबार में 20 करोड़ डालर के निवेश की प्रतिबद्धता भी जताई है। किसी भारतीय आनलाइन फूड आर्डरिंग कंपनी में यह अपनी तरह का सबसे बड़ निवेश होगा।
बयान के अनुसर इस सौदे के तहत फूडपांडा के भारतीय कारोबार को ओला को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। ओला ने फिलहाल टीयर-1 और टीयर-2 के शहरों में ये सर्विस देने का प्लान तैयार किया है। आने वाले समय में यह टीयर-3 और छोटे शहरों में भी ये सुविधा शुरू कर सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App