Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Nissan Kicks होगी 2019 Cricket World Cup की ऑफिशियल कार, निकलेगी टूर पर

कार निर्मता कंपनी Nissan अपनी नई कार Nissan Kicks को भारत में लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है, इसके साथ ही यह कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की एडवरटाइसिंग कर रही है।

Nissan Kicks होगी 2019 Cricket World Cup की ऑफिशियल कार, निकलेगी टूर पर
X

कार निर्मता कंपनी Nissan अपनी नई कार Nissan Kicks को भारत में लॉन्च करने के लिए एकदम तैयार है, इसके साथ ही यह कार एक कॉम्पैक्ट एसयूवी की एडवरटाइसिंग कर रही है।

इसके साथ ही कंपनी के हवाले से जानकारी मिली है कि Nissan Kicks 2019 Cricket World Cup की ऑफिशियल कार होगी। इसके साथ ही 30 मई से इंगलैड में वर्ल्ड कप शुरू होगा और 14 जुलाई तक चलेगा।

Flipkart Big Shopping Days: 6 दिसंबर से होगी शुरू, Redmi Note 6 Pro पर मिलेगा खास डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

2019 Cricket World Cup की ऑफिशियल कार होने के नाते Nissan Kicks भारत में ट्राफी टूर करेगी। इसके साथ ही निसान किक्स 8 शहरों का टूर करेगी, जिसमें पुणे, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के साथ एनसीआर शामिल होंगे।

2019 Cricket World Cup टूर को लेकर Nissan India Operations के प्रेसिडेंट थॉमस खुहेल ने कहा था कि भारत में क्रिकेट का खेल बहुत बड़ चुका है और इसके साथ ही हमें बड़ा गर्व है कि हम इसके साथ जुड़े है।

ऐसे करें My Jio App से दूसरे जियो नंबर को रिचार्ज, जानें स्टेप्स

बता दें कि Nissan ने इससे पहले भी ICC के साझेदारी की है। इसके साथ ही निसान ने ICC के साथ 8 साल के लिए साझेदारी की थी और साथ ही निसानUEFA Champions League, City Football Group और FIA Formula E इवेंट के साथ रह चुकी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story