Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

NPCI ने BHIM एेप को किया अपडेट, यूजर्स अब बिजली और पानी के बिल का भी कर सकेंगे भुगतान

कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने भीम एेप ऐंड्रॉयड और आईओएस ऐप को अपडेट किया है, जिसमें इन एेप बिल पेमेंट्स को शामिल किया है। वहीं एनपीसीआई ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आसान यूपीआई इनेबल्ड पेमेंट इंटरफेस यानी भीम एेप को लॉन्च किया था।

NPCI ने BHIM एेप को किया अपडेट, यूजर्स अब बिजली और पानी के बिल का भी कर सकेंगे भुगतान
X

कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने भीम एेप ऐंड्रॉयड और आईओएस ऐप को अपडेट किया है, जिसमें इन एेप बिल पेमेंट्स को शामिल किया है। वहीं एनपीसीआई ने डिजिटल इंडिया अभियान के तहत आसान यूपीआई इनेबल्ड पेमेंट इंटरफेस यानी भीम एेप को लॉन्च किया था।

इस एेप की मदद से यूजर्स यूपीआई के जरिए किसी भी यूजर को बैंक अकाउंट में पैसा भेज सकते है, इसके साथ ही भारत सरकार ने भीम एेप के यूजर्स के लिए खास कैशबैक की स्कीम को भी लॉन्च किया था।

एनपीसीआई ने भीम एेप में यूटिलिटी बिल पेमेंट के नए फीचर को अपडेट किया है, यह एेप 1.5 वर्जन में भी उपलब्ध है। गौरतलब है कि इस एेप को ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर अपडेट किया है, साथ ही इस एेप में व्हट्स नियू के सेक्शन में इस नए फीचर को देखा जा सकता है।

इसके साथ ही अगर कोई भी यूजर्स भविष्य में पेमेंट करता है तो वह यूजर उस बिल को भी इस एेप में सेव कर सकता है।

बता दें कि भीम एेप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट किया गया है, इसके साथ ही यूजर इस एेप में बिल पे का नया सेक्शन भी देख सकते है। यह ऑपशन ठीक ट्रांसफर मनी के नीचे है, वहीं यूजर माइ बिल सेक्शन में जाकर सभी बिल्स को देख सकता है।

भीम एेप में टेलीकॉम कंपनी जैसे वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल और अन्य कंपनियों के बिल को सपॉर्ट करता है। इसके अलावा, यूजर्स इस एेप में कनेक्ट ब्रॉडबैंड, हैथवे, एसीटी फाइबरनेट और तिकोना जैसी कंपनियों के ब्रॉडबैंड बिल भी जमा सकते हैं।

बिल पेमेंट्स की बात करें तो अभी सरकार ने भीम ऐप में सीमित विकल्प ही दिए गए हैं। लेकिन यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में डिजिटल पेमेंट प्लैटफॉर्म पर कई और सर्विस प्रोवाइडर्स भी आ सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story