Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अब आप भी घर बैठे कमा सकते है 30 हजार से ज्यादा रुपए, बस करना होगा ये काम

लोग पैसा कमाने के लिए हर एक काम करते है, इसके साथ ही लोग अपना घर छोड़कर पैसा कमाने के लिए दूर-दूर तक चले जाते है। लेकिन अब अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप आसानी से घर बैठे ही हजारों रुपए कमा सकते है।

अब आप भी घर बैठे कमा सकते है 30 हजार से ज्यादा रुपए, बस करना होगा ये काम
X

लोग पैसा कमाने के लिए हर एक काम करते है, इसके साथ ही लोग अपना घर छोड़कर पैसा कमाने के लिए दूर-दूर तक चले जाते है। लेकिन अब अगर आपके पास स्मार्टफोन है, तो आप आसानी से घर बैठे ही हजारों रुपए कमा सकते है।

Xiaomi Redmi Note 7 हुआ लॉन्च, Redmi Note 6 Pro से है बेहतर, जानें वजह

इस काम के लिए आपके पास सिर्फ इंटरनेट की जरूरत और इसकी मदद से हजारों की कमाई कर सकते है। इस काम के लिए आपको सिर्फ Captcha एंटर करना होगा और बाद में कमाई शुरू हो जाएगी। आपकी टाइपिंग जितनी तेज उतने ज्यादा पैसा कमा सकते है। आइए जानते है इसके बारे में.....

ये हैं Captcha

Captcha एक कंप्यूटर सिस्टम है जो कि ऐसा कोड जेनरेट करता है, जिससे आम इंसान और मशीन इनपुट में फर्क बताता है। कैपचा का मुख्य लक्ष्य है कि कंप्यूटर को किसी भी स्पैम से बचाना है।

यह तब आता है, जब यूजर्स किसी भी वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होता है, तो नीचे की तरफ एक कोड़ दिखाई देता है। इस कोड को कैपचा कहा जाता है।

पैसा कमाने के लिए यूजर्स को बहुत सारे कैपचा दिए जाएंगे, जिनको सही करने के लिए 15 सेकेंड का समय दिया जाएगा। जितने ज्यादा कैपचा सॉल्व करेंगे, उतने पैसे मिलेंगे।

पैसे के लिए करना होगा ये काम

पैसा कमाने के लिए यूजर्स को गूगल पर कई वेबसाइट मिलेंगी, जिसपर ऐसा काम करवाया जाता है। इसके लिए सबसे पहले यूजर्स को अकाउंट बनाना होगा और इसके बाद यूजरनेम के साथ पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

इसमें सभी वेबसाइट में captcha सॉल्व करने की तकनीक बताई जाएगी, जिससे यूजर आसानी से सही कैपचा एंटर कर पाएंगे।

अगर यूजर्स किसी captcha को सही से नहीं एंटर कर पाते है, तो यूजर्स स्टॉप पर क्लिक कर फिर से स्टार्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स सभी वेबसाइट में अपने दोस्तों को इन्वाइट भेजकर captcha से पैसे कमा सकते हैं।

Instagram ने पेश किया Self Regram फीचर, अब असानी से कॉनटेंट को कई अकाउंट पर कर पाएंगे पोस्ट

ऐसे होगा पेमेंट

इसके लिए यूजर्स को Paypal और Payza पर अकाउंट बनाना होगा, ऐसा इसलिए करना होगा क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट इस ऐप्स के जरिए पेमेंट करते हैं। बता दें कि Captcha के जरिए अगर यूजर्स को पैसा कमाना है, तो इसके लिए यूजर्स को MegaTypers,CaptchaTypers,ProTypers,Captcha2Cash, 2Captcha,Qlinkgroup, VirtualBee जैसी वेबसाइट पर जाना होगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story