अब पंडित की जगह रोबोट भी सुनाएगा आपको उपदेश, जानें इसके बारे में
तकनीकी रूप से उन्नत होने के साथ-साथ हमारे अंदर अच्छे संस्कारों का होना भी जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जापान के एक 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में रोबोट की मदद ली जा रही है।

तकनीकी रूप से उन्नत होने के साथ-साथ हमारे अंदर अच्छे संस्कारों का होना भी जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जापान के एक 400 साल पुराने बौद्ध मंदिर में रोबोट की मदद ली जा रही है।
7 लाख पाउंड (करीब 6.5 करोड़ रुपए) की कीमत वाले इस रोबोट का नाम ‘कैनन’ है, जिसका काम मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को बौद्ध धर्म के बारे में जानकारी और उपदेश देना है।
क्योटो के कोडाइजी मंदिर में इस रोबोट को रखा गया है। इस रोबोट के सिर, कंधे और हाथ सिलिकॉन से बनी स्किन से कवर किए गए हैं। इसकी लंबाई 1.95 मीटर और वजन 59 किलोग्राम है।
इस रोबोट की बाईं आंख में एक वीडियो कैमरा लगाया गया है, जिसकी मदद से ये लोगों से आम इंसानों की तरह आई-कॉन्टेक्ट बना सकता है। इसके साथ ही, ये रोबोट जापानी भाषा में उपदेश देता है लेकिन इसे अंग्रेजी और चीनी भाषा में भी ट्रांसलेट किया जा सकता है।
इस रोबोट को ओसाका यूनिवर्सिटी में इंटेलिजेंट रोबोटिक्स के प्रोफेसर हिरोशी इशीगुरो ने बनाया है। मंदिर के एक पुजारी टेंशो गोटो ने बताया है कि बौद्ध छवियों की वजह से आज बौद्ध धर्म दुनिया भर में फैल रहा है।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि कैनन रोबोट बौद्ध शिक्षाओं को लोगों तक पहुंचाने में मदद करेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Robot Technology Perist Robot Tells Sermon Robot Technology robot technology wikipedia robot technology levels robot technology pdf robot technology of the future pdf robot technology in india robot technology in hindi robot technology ppt robot technology in the future Tech News In Hindi Technology Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News रोबोट टेक्नोलॉजी पंडित टेक न्यूज ताजा खबर भारत खबर �