खुशखबरी: ट्रेन चलने से 30 मिनट पहले भी करा सकेंगे रिजर्वेशन
यात्रियों के लिए अनुकूल कदम उठाते हुए रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीके में भी बदलाव किया है।

अब ट्रेन रवाना होने के 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक कराया जा सकेगा। यह व्यवस्था रेलवे की ओर से शुरू होने जा रही है। यात्रियों के लिए अनुकूल कदम उठाते हुए रेलवे ने चार्ट तैयार करने के तरीके में भी बदलाव किया है। अब चार्ट दो बार तैयार होगा। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रयासरत है।
नई व्यवस्था में जहां यात्री ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे। वहीं अब चार्ट भी दो बार तैयार किया जाएगा। पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन रवाना होने के चार घंटे पहले तैयार होगा। दूसरा और अंतिम चार्ट ट्रेन रवाना होने के आधा घंटे पहले तैयार होगा।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: दिल्ली-गुरुग्राम के बीच शुरू होगी मैट्रो जैसी पॉड टेक्सी सर्विस, इन देशों की लिस्ट में शुमार होगा भारत
रिजर्वेशन काउंटर से भी करा सकते हैं टिकट बुक
संशोधित नियमों के मुताबिक पहला रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद भी बर्थ उपलब्ध होने की स्थिति में विशेष ट्रेन के लिए बुकिंग इंटरनेट के अलावा रिजर्वेशन काउंटर से भी कराई जा सकेगी। चार घंटे पहले चार्ट तैयार करने का मकसद यही है कि यात्री अपने टिकट की स्थिति जान सकें और वे समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकें।
रिजर्वेशन चार्ट तैयार होने के बाद अतिरिक्त बुकिंग सुविधा से यात्रियों को यात्रा में आसानी होगी। साथ ही ट्रेन की सीटों का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित होगा और इससे रेलवे की आय भी बढ़ेगी। रिजर्वेशन चार्ट में देरी के कारण टिकटों में अवैध गतिविधियां होती हैं, जिसे रोका जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- GST: मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने सरकार से मांगा और समय, जानें पूरा मामला
इस वजह से लिया गया निर्णय
पिछले कुछ समय में टिकट रिफंड का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। इसे रोकने के लिए रेलवे की ओर से ट्रेन रवाना होने से 30 मिनट पहले ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App