Nokia का Nokia X5 स्मार्टफोन लॉन्च, नॉच डिस्प्ले से है लेस, जानें इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन
नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन नोकिया एक्स 5 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने नोकिया एक्स 6 को भी मई के महीने में लॉन्च किया था।

नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने एक्स सीरीज का नया स्मार्टफोन नोकिया एक्स 5 को चीन के बाजार में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने नोकिया एक्स 6 को भी मई के महीने में लॉन्च किया था। नोकिया ने इस फोन में डुअल रियर कैमरे के साथ नॉच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिेए है।
ये भी पढ़े: Intex Indie 5: सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और खास फीचर्स
नोकिया ने इस फोन के दो वेरियंट को लॉन्च किया है। इस फोन का पहला वेरियंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है और दूसरा वेरियंट 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है।
वहीं पहले वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन करीब 10,000 रुपए है और दूसरे वेरियंट की कीमत 1,399 चीनी युआन यानी करीब 14,000 रुपए है। 19 जुलाई से इस फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। भारत में यह फोन कब लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
Nokia X5 का स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने इस फोन में 5.86 एचडी डिस्प्ले दिया है, इसका रेजोल्यूशन 720×1520 पिक्सल है और इसमें 2.5 कर्व्ड ग्लास दिया है। साथ ही इस फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेशियो 19:9 है।
कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज है। कंपनी का यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।
इस फोन दो रैम वेरियंट है, जिसकी इंटनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। नोकिया ने इस फोन में एंड्रॉयड पी अपडेट दिए जाने का वादा किया है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। नोकिया ने सेल्फी के लिेए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: Jio, Airtel और BSNL यूजर्स के लिेए लॉन्च किए बजट डेटा प्लान्स, जानिए इन डेटा पैक्स के बारे में
नोकिया ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं।
एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप जैसे फीचर्स दिेए है। कंपनी ने इस फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App