Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

कल Nokia X5 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स

एचएमडी ग्लोबल अपना नया बजट ओरिएंटेड स्मार्टफोन नोकिया एक्स5 को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले यह फोन 11 जुलाई को लॉन्च होने वाला था लेकिन लॉन्चिंग के लिए जगह ना मिलने की वजह से इस लॉन्चिंग इवेंट को टाल दिया गया था।

कल Nokia X5 स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स
X

आज एचएमडी ग्लोबल अपना नया बजट ओरिएंटेड स्मार्टफोन नोकिया एक्स5 को लॉन्च करने वाली है। इससे पहले यह फोन 11 जुलाई को लॉन्च होने वाला था लेकिन लॉन्चिंग के लिए जगह ना मिलने की वजह से इस लॉन्चिंग इवेंट को टाल दिया गया था।

नोकिया अपना स्मार्टफोन नोकिया एक्स5 को दुनियाभर में लॉन्च करेगी और इससे पहले कंपनी ने नोकिया एक्स6 को चीन में लॉन्च किया था।

ये भी पढ़े: BSNL ने अपडेट किया अपना नया ब्रॉडबैंड प्लान, यूजर्स को मिल रहा है 1 टीबी से ज्यादा डेटा

जानकारी के अनुसार, नोकिया के स्मार्टफोन नोकिया एक्स5 की रियर की बॉडी ग्लॉसी है और इस फोन के फ्रंट में फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही इस फोन के लॉन्च से पहले ही कुछ तस्वीरे लीक हुई थी और इन तस्वीरों में यह देखने को मिला है।

इस फोन में कंपनी ने फुल स्क्रीन डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। साथ ही इस फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।

ये भी पढ़े: Vivo के Nex S पॉप अप कैमरे वाले फोन की लॉन्च से पहले कीमत लीक, आप भी जाने

बता दें कि नोकिया ने इस फोन लोगों के बजट को देखते हुए है बनाया है। जो लोग एक बजट फोन खरीदने की सोच रहे है तो यह फोन उनके लिए एक अच्छा विकल्प है। वहीं दूसरी तरफ इस फोन अब तक सही जानकारी नहीं मिली है, इस फोन की सही जानकारी इसकी लॉन्चिंग के बाद ही मिलेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story