Nokia Pure View स्मार्टफोन Mobile World Congress 2019 में हुआ लॉन्च, पांच कैमरों से हैं लैस
MWC 2019 यानि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 शुरू हो चुका है। एमडब्ल्यूसी 2019 इवेंट में दुनियाभर की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है और इस इवेंट में सबसे ज्यादा 5जी स्मार्टफोन समेत फोल्डेबल फोन पेश हुए है।

MWC 2019 यानि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 शुरू हो चुका है। एमडब्ल्यूसी 2019 इवेंट में दुनियाभर की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियां अपने सबसे बेस्ट स्मार्टफोन को लॉन्च कर रही है और इस इवेंट में सबसे ज्यादा 5जी स्मार्टफोन समेत फोल्डेबल फोन पेश हुए है।
Samsung S10 स्मार्टफोन Apple को देगा कड़ी टक्कर, जानें इसकी जबरदस्त खासियत
इस क्रम में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nokia ने अपना सबसे दमदार स्मार्टफोन Nokia Pure View को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले एमडब्ल्यूसी 2019 इवेंट में हुवावे और सैमसंग ने अपने दो दमदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया था।
MWC 2019 इवेंट में नोकिया ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन नोकिया प्योर व्यू को लॉन्च कर दिया है और नोकिया यह फोन दुनिया का पहला फोन है जिसमें पांच कैमरें मौजूद है। यह माना जा रहा है कि इस नोकिया ने इस फोन की कीमत 50,000 रुपए के आसपास हो सकती है।
Nokia Pure View की खास बात
नोकिया ने अपने नए फोन में पांच कैमरे दिए है। नोकिया के प्योर व्यू में पांच 12 मेगापिक्सल के कैमरे दिए है, जिसमें तीन मोनोक्रोमैटिक लेंस समेत दो आरजीबी लेंस शामिल है।
Nokia Pure View स्पेसिफिकेशन
1. कंपनी ने नए फोन में 5.99 इंच का पोलेड क्यूएचडी डिस्प्ले दिया है और साथ ही इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया है।
2. कंपनी ने इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया भी जा सकता है।
अलर्ट: Whatsapp पर भूलकर भी ना भेजें ये मैसेज और तस्वीर, नहीं तो होगी जेल
बता दें कि नोकिया ने इस फोन के साथ Nokia 210, Nokia 1 Plus, Nokia 3.2, Nokia 4.2 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। नोकिया ने Nokia 210 की कीमत 2500 रुपए के आसपास रखी है। नोकिया 1 प्लस की कीमत करीब 7000 रुपए है और नोकिया 3.2 की कीमत करीब 10000 रुपए रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Nokia Pure View MWC 2019 Mobile World Congress 2019 Nokia Pure View 5 Camera Nokia Smartphones Nokia Pure View Smartphone nokia pureview nokia pureview 9 nokia pureview zeiss nokia pureview price nokia pureview carl zeiss nokia pureview camera nokia pureview zeiss 20mp nokia pureview 2018 nokia pureview android nokia pureview olx nokia 808 pureview price nokia pureview buy nokia 1020 pureview Technology Tech News In Hindi Gadget News India News Haribhumi Haribhoomi News नोकि