Nokia के धमाकेदार स्मार्टफोन से आज उठेगा पर्दा, जानें इसकी खासियत और कीमत
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Nokia जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nokia 8.1 को आज भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही कंपनी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान शाम 5 बजे इस फोन को लॉन्च करेगी।

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Nokia जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन Nokia 8.1 को आज भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, इसके साथ ही कंपनी दिल्ली में एक इवेंट के दौरान शाम 5 बजे इस फोन को लॉन्च करेगी।
इससे पहले नोकिया ने इस स्मार्टफोन को दुबई में लॉन्च किया था। साथ ही कंपनी ने इस फोन कई तरह के खास फीचर्स दिए है, जो कि इस फोन को और स्मार्टफोन्स से अलग बनाते है। आइए जानते है इसके बारे में....
ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए ये हैं Best Games, Google Play Store पर मिले 4 स्टार रेटिंग, जानें सब कुछ
Nokia 8.1 की कीमत
नोकिया ने इस फोन को दुबई में लॉन्च किया था, इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन की कीमत 399 यूरो यानी करीब 31,900 रुपए हो सकती है। वहीं कंपनी ने इस फोन कई कलर वेरियंट में लॉन्च किया था, जिसमें ब्लू-सिल्वर, स्टील-कॉपर और आयरन-स्टील डुअल टोन कलर शामि है।
वहीं इस फोन को नोकिया भारत में आज शाम को करेगी।
Nokia 8.1 की स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने इस फोन में 6.18 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2244 पिक्सल है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 400 जीबी बढ़ाया भी जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया है। वहीं कंपनी ने इस फोन में Zeiss ऑप्टिक्स दिया है। कंपनी ने इस फोन में बोथी इफेक्ट दिया है, जिसकी मदद से रियर और फ्रंट में एक साथ फोटो खीच सकते है।
Google अपने Google Play Store पर से हटाएगा ये Google Apps , जानें इनके बारे में
कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5एमएम जैक दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Nokia 8.1 Nokia Nokia 8.1 Smartphones nokia 8.1 mobile nokia 8.1 price in india nokia android phone hmd global Nokia 8.1 price Specifications Nokia 8.1 Price In India nokia android phone nokia 8.1 launch nokia 8.1 gsmarena nokia 8.1 buy online nokia 8.1 review nokia 8.1 amazon nokia 8.1 android Technology Gadget News India News नोकिया 8.1 नोकिया स्मार्टफोन नोकिया 8.1 कीमत नोकिया 8.1 स्पेसिफिकेशन्स नो�