भारत में जल्द करेगा नोकिया 6.1 प्लस लॉन्च, टीजर से लगा पता, जानें इसके खास फीचर्स
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने पिछले महीने नोकिया एक्स6 के वेरियंट नोकिया 6.1 प्लस को लॉन्च किया था। भारत में लोगों को नोकिया के नोकिया 6.1 प्लस फोन का बेसबरी से इंतजार है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Aug 2018 6:07 AM GMT
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया ने पिछले महीने नोकिया एक्स6 के वेरियंट नोकिया 6.1 प्लस को लॉन्च किया था। भारत में लोगों को नोकिया के नोकिया 6.1 प्लस फोन का बेसबरी से इंतजार है।
ये भी पढ़े: Samsung स्वतंत्रता दिवस पर गैलेक्सी सीरीज पर 20 हजार रुपए तक का दे रहा डिस्काउंट, जानिए अन्य ऑफर्स
वहीं नोकिया भी जल्द ही इस फोन को भारत में लॉन्च कर सकती है। इससे पहले नोकिया ने एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को हॉन्ग कॉन्ग में 2,288 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर में लॉन्च किया था।
नोकिया के स्मार्टफोन्स बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने टीजर जारी किया था, जिसमें यह इशारा मिला था कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
नोकिया ने अब तक इस फोन के नाम को लेकर कोर्ई जानकारी नहीं दी है। लेकिन भारत से पहले हॉन्ग कॉन्ग में लॉन्च कर दिया था। वहीं यह माना जा रहा है कि नोकिया 6.1 प्लस के साथ नोकिया 5.1 के साथ नोकिया 2.1 को भी लॉन्च किया जा सकता है।
नोकिया 6.1 प्लस की स्पेसिफिकेशन
नोकिया ने इस फोन में 5.8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2280 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में नॉच का फीचर दिया है। कंपनी ने इस फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 636 प्रोसेसर दिया है।
साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है। कंपनी ने इस फोन में 16 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का सेसंर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
ये भी पढ़े: BSNL का 27 रुपए वाला धमाकेदार ऑफर, Jio, Airtel, Vodafone, Idea समेत सबकी हो जाएगी छुट्टी
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 3060 एमएएच की बैटरी दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story