Nokia के यूजर्स के लिए खुशखबरी, फोन में यूजर्स को मिलने वाला हैं बड़ा अपडेट, जानें सबकुछ
Nokia के स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी एक बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। नोकिया की स्मार्टफोन्स निर्माण कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने ऐलान किया है कि Nokia 6.1 में एंड्रोइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) मिलना शुरू चुका है।

Nokia के स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी एक बड़ा अपडेट लेकर आ रही है। नोकिया की स्मार्टफोन्स निर्माण कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने ऐलान किया है कि Nokia 6.1 में एंड्रोइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) मिलना शुरू चुका है।
ये भी पढ़े: Diwali 2018: Renault पर मिल रहा है 60 हजार रुपए तक का बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
एचएमडी ग्लोबल का यह दूसरा स्मार्टफोन है, जिसमें एंड्रायड पाई अपडेट हुआ है। साथ ही यह वर्नजन एंड्रोइड का लेटेस्ट वर्जन है। कंपनी ने बयान जारी कर कहा हैं कि नोकिया 6.1 को गूगल ने एंड्रायड वन परिवार का हिस्सा बना लिया है।
इसके साथ ही नोकिया 6.1 के यूजर्स को 'एप्स एक्शंस' का एक्सेस मिल चुका है। यह फीचर सिर्फ एंड्रायड वन और गूगल पिक्सल के गैजेट्स को दिया गया है। गूगल का 'एप्स एक्शंस' यूजर्स को तेजी से काम करने में हेल्प करता है।
ये भी पढ़े: पेट्रोल और डीजल के दामों में हूई कटौती, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत हुई कम, जानें आज की कीमत
बता दें कि एंड्रोइड पाई में कई खास तरीके के फीचर्स हैं, जिसमें एडैप्टिव ब्राइटनेस फीचर शामिल है। यह फीचर यूजर्स की पसंद के हिसाब से ब्राइटनेस जांच लेता है और उसे खुद से ही सेट कर देता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Nokia Nokia 6.1 Nokia 6.1 Update Nokia Smartphones Nokia 6.1 price specifications Nokia 6.1 features Android Pie 9.0 Android Pie 9.0 update nokia 6.1 pie nokia 6.1 specs nokia 6.1 accessories nokia 6.1 android nokia 6.1 amazon india Tech Guide Technology Gadget News India News नोकिया नोकिया 6.1 स्मार्टफोन्स टेक गाइड टेक्नोलॉजी गैजेट खबर ताजा खबर एंड्रोइड 9 पार्ई नोक