Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इन बैंकों शुरू की ऑन और ऑफ सुविधा

तकनीक में होती उन्नति के कारण तकनीकी अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लगभग रोजाना ऐसे अपराधों की खबरें मिलती रहती है जिसमें एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करके पैसे निकाले जाते हैं।

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए इन बैंकों शुरू की ऑन और ऑफ सुविधा
X

तकनीक में होती उन्नति के कारण तकनीकी अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। लगभग रोजाना ऐसे अपराधों की खबरें मिलती रहती है जिसमें एटीएम, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जरिए धोखाधड़ी करके पैसे निकाले जाते हैं। बैंक लगातार अपने ग्राहकों को मैसेज और ईमेल के जरिए सतर्क करते रहते हैं।

ये भी पढ़े: JIO को छोड़ अन्य कंपनियां कॉल ड्रॉप परिक्षण में फेल

इसके अलावा आपकी हर ट्रांजेक्शन के बारे में आपको जानकारी भेजी जाती है। इसके बावजूद आपको थोड़ा और सतर्क रहने की जरुरत है। भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने पिछले दो सालों में अपने ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे।

एसबीआई का क्विक नाम से ऐप लांच

एसबीआई ने एसबीआई क्विक नाम से एक ऐप लांच किया है। जिसके जरिए आप अपने डेबिट कार्ड को आसानी से ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको ऐप इंस्टॉल करनी होगी, जिसके बाद आप कार्ड को जब चाहें तब ऑन और ऑफ कर सकते हैं।

एसबीआई ग्राहक अपनाएं यह तरीका

1. एटीएम कार्ड कंफिगरेशन को चुनें।

2. एटीएम कार्ड को स्विच ऑन/ ऑफ करने के विकल्प का चुनाव करें।

3. अपने कार्ड की आखिरी 4 संख्या को एंटर करें।

4. अगले पेज पर दो विकल्प मिलेंगे जो चैनल्स और यूसेज के होंगे। इस चैनल में एटीएम का विकल्प पहला है।

यहां कर सकते हैं मैसेज

हालांकि यदि आप ऐप को इंस्टॉल करना नहीं चाहते हैं तो आप इसी काम को केवल एक मैसेज के जरिए भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसडब्ल्यूओएन/एसडब्ल्यूओएफएफएटीएम/ पीओएस/ईसीओएम/आईएटटीएल/डीओएम स्पेस और कार्ड के आखिरी चार अंक लिखकर अपने बैंक में पंजीकृत नंबर से 09223966666 पर मैसेज भेजना है।

आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों के लिए तरीका

इसी तरह यदि आपके पास आईसीआईसीआई का क्रेडिट या डेबिट कार्ड है तो आप आईमोबाइल ऐप के जरिए इसे नियंत्रित कर सकते हैं।

1. अस्थायी तौर पर कार्ड को ब्लॉक या अनब्लॉक करें।

2. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें।

3. अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें।

4. एटीएम से निकासी के लिए ब्लॉक या अनब्लॉक करें।

एक्सिस बैंक ग्राहक अपनाए ये तरीका

एक्सिस बैंक के कार्ड को आप जब उपयोग नहीं कर रहे हैं तब स्विच ऑफ कर सकते हैं। बैंक के इस फीचर का नाम टोटल कंट्रोल है। यह ग्राहकों को अपने कार्ड फीचर्स को इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम और फोन बैंकिंग आईवीआर के जरिए खुद मैनेज करने की सुविधा देता है।

ये भी पढ़े: अब खुद की फोटो का बनाना हैं Gif, तो अपनाएं ये खास ट्रिक

टोटल कंट्रोल के जरिए ग्राहक अपनी सीमा तय कर सकते हैं, घरेलू और अतंरराष्ट्रीय खर्च प्रयोग को चुन सकते हैं, कार्ड को ऑन-ऑफ कर सकते हैं और यहां तक कि अपने कार्ड को बदल तक सकते हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story