NISSAN ने नई एसयूवी टेरा देगी फोर्ड को टक्कर, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
जापान की कार निर्माता कंपनी NISSAN ने अपनी दमदार एसयूवी 7 सीटर टेरा को फिलिपिंस में लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने टेरा एसयूवी को डीसल इंजन के वेरियंट में पेश किया है।

जापान की कार निर्माता कंपनी NISSAN ने अपनी दमदार एसयूवी 7 सीटर टेरा को फिलिपिंस में लॉन्च कर दिया है, वहीं कंपनी ने टेरा एसयूवी को डीसल इंजन के वेरियंट में पेश किया है।
वहीं दूसरी तरफ चीन में निसान की एसयूवी टेरा का पेट्रोल इंजन का वेरियंट चलता है, साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी को अप्रैल में ही बेचना शुरू कर दिया था। निसान की नई एसयूवी टेरा, निसान लाइफ-स्टाइल पिक-अप ट्रक नवारा पर बेस है।
वहीं निसान ने इस एसयूवी में 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 183 पीएस की पावर के साथ 251 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं फिलीपिंस में कंपनी इस एसयूवी का डीजल इंजन लॉन्च किया है, जिसमें 2.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है जो कि 190 पीएस पावर के साथ 450 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।
वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस एसयूवी में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन दिया है और फीचर्स की बात करें तो इसमें 7 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
निसान की नई एसयूवी टेरा चीन और फिलिपिंस के साथ ही कई अन्य देशों में भी लॉन्च हुई है, जिसमें थाईलैंड, ब्रुनेई, कंबोडिया, लाओस, म्यांमार और वियतनाम शामिल है। यह भी जानकारी सामने आई है कि निसान टेरा को बॉडी-ऑन-फ्रेम चेसिस पर तैयार किया गया है।
बता दें कि भारत में निसान की यह एसयूवी कब तक लॉन्च होगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है, यह भी अटकले लगाई जा रही है कि इस एसयूवी को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ कार विशेषज्ञो का कहना है कि टेरा की सीधी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर के साथ फोर्ड एंडेवर के साथ हो सकती है। इसके साथ ही यह दोनों एसयूवी भारत में काफी लोकप्रिय है और इन दोनों कारों ने एसयूवी सेगमेंट में अच्छी खासी पकड़ बना रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App