ये है स्मार्ट जूता, कीमत 25 हजार, अपने आप बंध जाएंगे फीते- जानें खासियत
जूता और स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली जानीमानी कंपनी नाइके ने एक स्मार्ट जूता लॉन्च किया है, जिसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस जूते को पैर में डालते ही इसके सेंसर पैर के आकार के हिसाब से जूते के आाकर को बदल देते हैं। यानी पैर का आकार चाहें जैसा हो, ये जूता हर पैर में फिट आएगा।

जूता और स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली जानीमानी कंपनी नाइके ने एक स्मार्ट जूता लॉन्च किया है, जिसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस जूते को पैर में डालते ही इसके सेंसर पैर के आकार के हिसाब से जूते के आाकर को बदल देते हैं। यानी पैर का आकार चाहें जैसा हो, ये जूता हर पैर में फिट आएगा।
17 फरवरी 2019 से बिक्री
इतना ही नहीं, आपको झूककर इसके फीते बांधने की जरुरत नहीं। मोबाइल ऐप की एक क्लिप पर इस जूते के फीते अपने आप बंध जाएंगे। इस जूते का नाम है नाइके एडाप्ट बीबी, (Nike Adapt BB) इतनी खूबियों वाले जूते की कीमत भी आप जरूर जानना चाहेंगे। 17 फरवरी 2019 से बिक्री के लिए बाजार में आने वाले इस जूते की कीमत है 350 अमेरिकी डॉलर या 25,000 रुपए।
जूतों की दुनिया में भी डिजिटल युग की शुरुआत
नाइके के इस लॉन्च के साथ ही जूतों की दुनिया में भी डिजिटल युग की शुरुआत हो गई है। ये जूता स्मार्ट फोन से जुड़ा होगा और स्मार्टफोन से ही इसे कंट्रोल किया जा सकता है। अगर आपको लगता है कि जूता पैर में कस रहा है या फिर ज्यादा ढीला है, तो आप ऐप की मदद से जूते को टाइट या लूज कर सकते हैं। अगर आप जूते को ऑटोमेटिक फिटिंग मोड में रखेंगे तो इसके सेंसर ये पैर के आकार के अनुसार खुद ही टाइट या लूज हो जाएंगे।
ऐसे जूते की मांग खिलाडियों की ओर से ज्यादा थी
नाइके का कहना है कि ये जूता उसने खासतौर से खिलाड़ियों के लिए बनाया है क्योंकि पैर में सही फिटिंग और फीते न खुलने की सबसे ज्यादा मांग उनकी ही थी। कंपनी के क्रिएटिव डायरेक्टर एरिक अवार ने बताया, ‘हमने नाइके एडाप्ट के लिए बास्केटबॉल को जानबूझकर चुना क्योंकि यह जूता एथलीटों की मांग थी।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App