Honda New Amaze आज होगी लॉन्च, मारुति डिजायर को देगी टक्कर, जानें खास फीचर्स
16 मई 2018 यानी कल कार निर्माता कंपनी Honda कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में अपनी नई Amaze को लॉन्च करने जा रही है, वहीं इस साल भी फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में होंडा ने अपनी नई कार अमेज को पेश किया था।

16 मई 2018 यानी कल कार निर्माता कंपनी Honda कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में अपनी नई Amaze को लॉन्च करने जा रही है, वहीं इस साल भी फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में होंडा ने अपनी नई कार अमेज को पेश किया था।
होंडा ने अमेज का नया वेरियंट लॉन्च किया है, इसके साथ ही नई अमेज काफी बदल चुकी है और साथ कंपनी ने इस कार को अग्रेसिव डिजायन दिया है।
Honda New Amaze संभावित कीमत
लॉन्च होने से पहले ही होंडा की नई कार अमेज का संभावित कीमतों की जानकारी सामने आई है, अगर भारतीय बाजार में मौजूदा अमेज की कीमत 5.70 लाख से लेकर 8.54 लाख रुपये है। नई अमेज की पेट्रोल मैनुअल वेरियंट की संभावित कीमत 5.39 लाख से लेकर 7.25 लाख रुपये तक तय की गई है। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमैटिक की कीमत 6.99 लाख से लेकर 7.75 लाख रुपये है।
वहीं नई अमेज की संभावित कीमत डीजल वेरियंट की 6.39 लाख से लेकर 8.29 लाख तक तय की गई है। वहीं दूसरी तरफ ऑटोमैटिक डीजल की 7.99 लाख से लेकर 8.75 लाख रुपये तय की गई है।
Honda New Amaze स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल के साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया है, वहीं यह इंजन 88 एचपी की पावर जनरेट करता है और दूसरी तरफ डीजल का इंजन 100 एचपी की पावर जनरेट करता है। होंडा ने पहली बार अपनी कार अमेज के डीजल वेरियंट में CVT गियरबॉक्स का विकल्प दिया है।
बता दें कि यह भी माना जा रहा है होंडा की नई अमेज मारुति की डिजायर को टक्कर दे सकती है, वहीं डिजायर की 5.56 लाख से शुरू होती है। वहीं यह कार पेट्रोल और डिजल वेरियंट में मिलती है और साथ ही इस कार में कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल में 5 स्पीड AMT की सुविधा दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App