WhatsApp के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने दिया इस्तीफा, जानें वजह
दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। नीरज 2011 में व्हाट्सएप से जुड़े थे और साथ ही उन्होंने इस्तीफे की वजह को भी बताया है।

दुनिया की दिग्गज इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp के चीफ बिजनेस ऑफिसर नीरज अरोड़ा ने इस्तीफा दे दिया है। नीरज 2011 में व्हाट्सएप से जुड़े थे और साथ ही उन्होंने इस्तीफे की वजह को भी बताया है।
Huawei Mate 20 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत
नीरज ने परिवार को समय देने का हवाला देते हुए कंपनी से रिजाइन दिया है और इसके साथ ही नीरज ने एक पोस्ट के जरिए अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कर्मचारियों के साथ फाउंडर्स जेन कॉम और ब्रायन ऐक्टन को थैंक्यू कहा है।
नीरज ने पोस्ट में लिखा है कि यकीन नहीं हो रहा है कि व्हाट्सएप के साथ मुझे सात साल हो चुके है। इसके साथ ही ब्रायन और जेन ही मुझे यहां लेकर आए थे और इनके साथ काम करके मेरा सफर अच्छा रहा है।
उन्होंने आगे लिका है कि मुझे भरोसा है कि व्हाट्सएप सिंपल, सुरक्षित के साथ विशवास कम्यूनिकेशन का साधन बना हुआ है।
बता दें कि हाल ही के दिनों में अभिजीत बोस को व्हाट्सएप का स्थानीय प्रमुख बनाया है और वह नए साल जनवरी से व्हाट्सएप के साथ जुड़ेंगे। वहीं दूसरी तरफ सितंबर में ब्रायन ऐक्टन ने इस्तीफा दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Neeraj Arora WhatsApp Neeraj Arora Resign From Whatsapp Neeraj Arora Resign neeraj arora youtube neeraj arora whatsapp ceo neeraj arora email id neeraj arora age neeraj arora classes whatsapp web whatsapp dp whatsapp download whatsapp download 2018 whatsapp app whatsapp status video whatsapp status in hindi Abhijit Bose Technology Gadget News India News नीरज अरोड़ा व्हाट्सएप नीरज रिजाइन व्हाट्सएप गैजेट खबर ताज�