National Voters Day 2019: अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, जानें प्रोसेस
आज पूरे देश में नेश्नल वोटर डे (National Voters Day) को मनाया जा रहा है, इसके साथ ही हर साल की 25 जनवरी 2019 (National Voters Day) के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters Day 2019) मनाया जाता है। इस दिन को (National Voters Day) खास तौर पर उन युवा मतदाताओं और राजनीतिक प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए भी मनाया जाता है।

National Voters Day 2019
आज पूरे देश में नेश्नल वोटर डे 2019 (National Voters Day 2019) को मनाया जा रहा है, इसके साथ ही हर साल की 25 जनवरी 2019 (National Voters Day 2019) के दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 (National Voters Day 2019) मनाया जाता है। इस दिन को (National Voters Day 2019) खास तौर पर उन युवा मतदाताओं और राजनीतिक प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए भी मनाया जाता है।
वैसे तो चुनाव आयोग समय-समय पर मतदाताओं के लिए पंजीकरण का अभियान चलाते है और जो लोग इस अभियान (How Apply Online Voter Id Card) का लाभ नहीं उठा पाते है, उनको घबराने की जरूरत नहीं है। आप अब घर बैठे भी इसका लाभ उठा सकते है।
Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस पर दोस्तों को भेजें ये Whatsapp Status और Whatsapp Stickers
हम आपको मतदाता दिवस के खास अवसर पर घर बैठे कैसे वोटर आइडी (How Apply Online Voter Id Card) को रजिस्टर करने के प्रोसेस बता रहे है। आइए जानते है विस्तार में....
ऑनलाइन घर बैठे ऐसे करें वोटर आईडी कार्ड रजिस्टर (National Voters Day 2019)
1. सबसे पहले आपको राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर जाना होगा।
National Voters Day 2019 अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
2. इसके बाद आपके सामने अप्लाइ ऑनलाइन फॉर रजिस्ट्रेशन ऑफ न्यू वोटर का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर टैप करना होगा।
National Voters Day 2019 अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
3. इसके बाद आपको इस ऑप्शन में जाकर आपके सामने फॉर्म 6 आएगा, जिसमें अपनी सारी जानकारी को एंटर करना होगा। इनमें आपको विधानसभा क्षेत्र, जिला व संसदीय क्षेत्र की जानकारी एंटर करनी होगी।
National Voters Day 2019 अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
4. जानकारी एंटर करने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। डॉक्यूमेंट्स में आपको अपनी फोटो, प्रमाण पत्र समेत पते का प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा और इसके बाद सबमिट बटन पर टैप करना होगा।
National Voters Day 2019 अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
5. जब आप फॉर्म भर लेंगे, तो आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी, जिसकी मदद से आप अपने वोटर आइडी को आसानी से ट्रेक कर पाएंगे।
National Voters Day 2019 अब आप भी घर बैठे ऑनलाइन रजिस्टर करवा सकते हैं वोटर आईडी कार्ड
TRAI ने चैनल सिलेक्टर ऐप को किया लॉन्च, अब यूजर्स आसानी से चुन पाएंगे चैनल
बता दें कि इस प्रोसेस की मदद से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी को बनवा सकते हैं। साथ ही आप आसानी से घर बैठे ही अपने नए वोटर आइडी को ट्रेक भी कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- National Voters Day 2019 How Apply Online Voter Id Card National Voters Day Apply Online Voter Id Card voter id card online registration online apply voter id card in delhi ndian voter id card online registration voter id application form apply online voter id card ap National Voters Day 2019 themes how to apply a duplicate voter id card online how to apply online voter id card in mp national voters day 2019 theme Election Comission Tech News in Hindi Hindi Technology News Gadget News Indi