Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

म्युचुअल फंड्स और बॉन्ड यील्ड से मिल रही कड़ी टक्कर, 05 से 25 बेसिस प्वाइंट का किया इजाफा, वरिष्ठ नागरिकों को अब जमा पर मिलेगा 7.15 फीसद ब्याज

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई दरें सोमवार से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने कुछ मैच्योरिटीज पर 5 से लेकर 25 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है।

म्युचुअल फंड्स और बॉन्ड यील्ड से मिल रही कड़ी टक्कर, 05 से 25 बेसिस प्वाइंट का किया इजाफा, वरिष्ठ नागरिकों को अब जमा पर मिलेगा 7.15 फीसद ब्याज
X

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सोमवार को रिटेल फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई दरें सोमवार से लागू हो चुकी हैं। बैंक ने कुछ मैच्योरिटीज पर 5 से लेकर 25 बेसिस प्वाइंट्स (बीपीएस) तक की बढ़ोतरी की है।

वर्ष 2018 में यह दूसरी बार है, जब एसबीआई ने जमा पर दरों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने फरवरी में दरें बढ़ाई थी। इस मैच्योरिटी पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.1 फीसद की जगह अब 7.15 फीसद की दर मिलेगी। अन्य सभी मैच्योरिटी की जमा पर दरें अपरिवर्तित रही हैं।

सामान्य व वरिष्ठों को मिलेगा लाभ

एक साल वाली एफडी पर सामान्य जमाकर्ताओं को 6.4 से बढ़कर 6.65 फीसद। दो से तीन वर्षों वाली मैच्योरिटी पर पांच बीपीएस की बढ़ोतरी के बाद 6.65 फीसद ब्याज दर हो गई है।

अब वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष से लेकर 2 वर्ष की अवधि के लिए फिक्स डिपॉजिट पर 6.90 प्रतिशत की जगह 7.15 प्रतिशत और 2-3 वर्ष की अवधि के लिए 7.10 प्रतिशत की जगह 7.15 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

बैंकों को अन्य सेक्टर से चुनौती

म्युचुअल फंड्स और बॉन्ड यील्ड से मिल रही कड़ी टक्कर के चलते बैंकों ने हाल के महीनों में डिपॉजिट रेट बढ़ाए हैं। नवंबर 2017 से नोटबंदी का बेस इफेक्ट बढ़ने लग गया है, इससे डिपॉजिट ग्रोथ कई वर्षों के निम्न पर है।

एक करोड़ से कम डिपाजिट पर बढ़ीं दरें

बैंक ने 1 करोड़ रुपए से कम टर्म डिपॉजिट को लेकर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक एक साल से लेकर 3 साल तक के रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

तीन से सात फीसद तक बढ़ोतरी

नवंबर 2017 और मार्च 2018 के बीच हर 15 दिनों के आधार पर डिपॉजिट तीन से सात फीसद तक बढ़ गये हैं। यह जानकरी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से जारी डेटा के अनुसार है।

इस वर्ष दूसरी बार बढ़ाई दरें

वर्ष 2018 में यह दूसरी बार है जब एसबीआई ने जमा पर दरों में बढ़ोतरी की है। इससे पहले बैंक ने फरवरी में दरें बढ़ाई थी। इस महीने की शुरुआत में एक्सिस बैंक ने कुछ मैच्योरिटीज की एफडी पर दरें संशोधित की थी। बीते महीने एसेट के आधार पर सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने 100 बीपीएस तक डिपॉजिट रेट्स बढ़ा दिये थे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story