मुकेश अंबानी ने भाई अनिल अंबानी का चुकाया कर्ज, मदद के लिए कहा- थैंक्स
एक कहावत है कि मुसीबत के समय में एक भाई ही भाई के काम आता है, ऐसा सही में देखने को मिला है। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को सहारा दिया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 19 March 2019 8:36 AM GMT
एक कहावत है कि मुसीबत के समय में एक भाई ही भाई के काम आता है, ऐसा सही में देखने को मिला है। भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने छोटे भाई अनिल अंबानी को सहारा दिया है।
जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने एरिक्सन का कर्ज चुका दिया है और उन्होंने अपने भाई संकट की स्थिति से भी बाहर निकाल लिया है। आरकॉम के मालिक अनिल अंबानी ने अपने बड़े भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी का मदद के लिए धन्यवाद किया है और साथ ही आभार भी व्यक्त किया है।
दरअसल अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम ने स्वीडन की कंपनी एरिक्सन से करीब 550 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन कुछ समय बाद अनिल अंबानी इस कर्ज को चुका नहीं सके थे।
स्वीडन की कंपनी एरिक्सन ने कर्ज ना चुकाने पर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, अनिल अंबानी को मंगलवार तक एरिक्सन का कर्ज चुकाना था, अगर वे ऐसा नहीं करते है तो उन्हें मानहानि के तहत 3 महीने के लिए जेल जाना पड़ सकता था।
लेकिन, आरकॉम ने सोमवार को ही एरिक्सन का 458.77 करोड़ रुपए का कर्ज चुका दिया है।
बीते महीने एरिक्सन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जानबूझ कर भुगतान ना करने का मामला बताया था और कोर्ट का समय खराब करने में अनिल अंबानी को दोषी करार दिया था।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी को आदेश दिया था कि 4 हफ्ते में एरिक्सन का कर्ज चुकाए या फिर 3 महीने के लिए जेल जाए।
बता दें कि एरिक्सन के कर्ज का भुगतान के करने के बाद अनिल अंबानी ने बयान दिया है कि मैं बड़े भाई मुकेश अंबानी और भाभी नीता अंबानी का धन्यवाद करता हूं। उन्होंने मेरी संकट के समय में मदद की है और इसके लिए उन्हें तहे दिल से शुक्रिया करता हूं।
अनिल अंबानी ने आगे कहा है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने संकट के समय में मदद करके परिवार के मजबूत मूल्यों और एक्ता को दिखाया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Mukesh Ambani Nita Ambani Jio Anil Ambani Rcom Swedish telecom Ericsson Supreme Court SC Ericsson dues Industry Growth mukesh ambani net worth mukesh ambani anil ambani business mukesh ambani house mukesh ambani son mukesh ambani kundli mukesh ambani son marriage mukesh ambani wife mukesh ambani net worth in billion mukesh ambani daughter mukesh ambani twitter anil ambani wife anil ambani net worth 2019 anil ambani children anil ambani twitter anil ambani house anil ambani worth a
Next Story