MTNL ने अपने सस्ते प्रीपेड पैक को किया लॉन्च, Jio को भी देगी टक्कर, जानें नया प्लान
भारतीय टेलीकॉम बाजार में अब MTNL अपनी सेवाएं देने के लिए आ रहा है। इसके साथ ही एमटीएनएल भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे सकती है। वहीं इसके साथ ही एमटीएनएल 4 जी सेवाओं के लिए 190 करोड़ का निवेश भी करने जा रही है।

भारतीय टेलीकॉम बाजार में अब MTNL अपनी सेवाएं देने के लिए आ रहा है, इसके साथ ही एमटीएनएल भी अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर दे सकती है। वहीं इसके साथ ही एमटीएनएल 4 जी सेवाओं के लिए 190 करोड़ का निवेश भी करने जा रही है।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल 171, 197, 231, 365 के साथ 421 रुपये का प्लान लॉन्च करने जा रही है, इस प्लान के तहत कंपनी अपने यूजर्स को 3 जीबी डेटा रोजाना देगी और इस प्लान की वैधता सिर्फ 84 दिन के लिए होगी।
एमटीएनएल के यह सारे प्लान्स सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए होंगे और यह सारे प्लान्स सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में ही लागू होगे।
एमटीएनएल का पहला प्लान 171 रुपये का होगा, जिसमें 1.5 जीबी डेटा यूजर्स को रोज दिया जाएगा और इस प्लान की वैधता 28 दिन के लिए होगी। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस दिए जाएंगे, जो कि सिर्फ होम नेटवर्क पर लागू होंगे।
दूसरा प्लान 197 रुपये का है, जिसमें 2 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा और साथ ही इस प्लान की वैधता 35 दिन के लिए है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और 100 एसएमएस भी दिया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ यह प्लान एमटीएनएल के होम नेटवर्क के साथ नेशनल रोमिंग पर भी काम करेगा।
एमटीएनएल का तीसरा प्लान 231 रुपये का है, जिसमें 2.5 जीबी डेटा यूजर्स को रोज दिया जाएगा साथ ही इस प्लान की वैधता 42 दिन की होगी। वहीं कंपनी अपने यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ 100 एसएमएस भी देगी।
चौथा प्लान 365 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को 3 जीबी डेटा दिया जाएगा और इस प्लान की वैधता 84 दिनों के लिए है। वहीं इस प्लान में फ्री कॉल्स और 100 एसएमएस भी दिए जाएगे।
बता दें कि एमटीएनएल अपने नए प्लान्स के जारिए जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए लॉन्च किए है, इसके साथ ही एमटीएनएल अपने यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है।
जियो का प्लान
जियो ने यूजर्स को लुभाने के लिए 498 का प्लान लॉन्च किया है, जिसमें यूजर को 2 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा। साथ ही इस प्लान की वैधता 91 दिन के लिए है, इस प्लान में कुल 182 जीबी डेटा दिया जाएगा। यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड वॉय्स कॉल दिेए जाएंगे और साथ ही रोजाना 100 एसएमएस भी दिया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App