Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

ग्राहकों के पास है सुनहरा मौका, Motorola One Power खरीद सकते है सस्ते में, जानें इसकी खासियत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने Motorola One Power को सबसे पहले आईएफए 2018 में पेश किया था, इसके साथ ही कंपनी का यह फोन देश का पहला एंड्रोइड वन स्मार्टफोन है।

ग्राहकों के पास है सुनहरा मौका, Motorola One Power खरीद सकते है सस्ते में, जानें इसकी खासियत
X

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने Motorola One Power को सबसे पहले आईएफए 2018 में पेश किया था, इसके साथ ही कंपनी का यह फोन देश का पहला एंड्रोइड वन स्मार्टफोन है।

JioMusic और Saavn का मर्जर हुआ पूरा, साउथ एशिया में बनेगा सबसे बड़ा म्यूजिक प्लेटफॉर्म

इसके साथ ही ग्राहकों के पास इस फोन को खरीदने का सुनेहरा मौका है, ई कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अपनी सेल में इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।

Motorola One Power कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने इस फोन की असल कीमत 15,999 रुपए रखी है और ग्राहक इस फोन को डिस्काउंट के बाद 14,999 रुपए में खरीद सकते है। साथ ही अगर ग्राहक इस फोन को एचडीएफसी बैक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदते है, तो उन्हें 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा और साथ ही नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी दे रही है।

Motorola One Power

कंपनी ने इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में नॉच फीचर दिया है और साथ ही कंपनी ने इस फोन में 1.8 गीगाहर्टज़़ ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 का प्रोसेसर दिया है।

कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर इस फोन के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 16 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। साथ ही कंपनी ने सेल्फी ब्यूटी मोड फीचर भी दिया है।

अलविदा 2018: Xiaomi का Poco F1 स्मार्टफोन हुआ था लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story