अब मोबाइल से फोटो क्लिक करते ही कर लें प्रिंट, लॉन्च हुआ ये ''पॉकेट'' प्रिंटर
इस प्रिंटर के जरिए यूजर्स फोटो क्लिक करते ही उसे प्रिंट कर सकते हैं।

हम अक्सर सोचते हैं कि स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करते ही प्रिंट हो जाता तो कितना अच्छा होता। लोगों के इसी चाहत को साकार करने के लिए स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला ने पोलारॉयड इंस्टा-शेयर प्रिंटर 'मोटो मोड' लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें- एयरटेल और कार्बन ने 1,799 रुपये में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता 4-जी स्मार्टफोन, जानें पूरा प्लान
इस प्रिंटर के जरिए यूजर्स फोटो क्लिक करते ही उसे प्रिंट कर सकते हैं। यह मोटो मोड प्रिंटर फिलहाल अमेरिका में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। मोटोरोला ने अपने ट्वीटर हैंडल से इस मोटो मोड प्रिंटर की विडियो शेयर की है, जिसमें इस प्रिंटर के फंक्शन को दिखाया गया है।
Snap it. Shoot it. Print it. Welcome to the family, Polaroid insta-share printer moto mod. Coming soon on the #motoz. https://t.co/cBkUucUN6p pic.twitter.com/uYuZE0Tfoz
— Motorola US (@MotorolaUS) November 15, 2017
मोटोरोला के इस प्रिंटर के जरिए यूजर्स जिंक (ZINK) पेपर पर फौरन 2 x 3-इंच की तस्वीरें प्रिंट कर सकते हैं। इस छोटे प्रिंटर को यूजर्स अपने मोटोरोला के स्मार्टफोन के बैक पैनल में फिट करके फोटो को प्रिंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पोर्न साइट्स को ब्लॉक करेगा ये अनूठा ऐप
मोटोरोला का यह प्रिंटर सिर्फ मोटो सीरीज के स्मार्टफोन्स (मोटोरला के जेड सीरीज) में कनेक्ट होगा। इस पोलारॉयड इंस्टा-शेयर प्रिंटर में कई फीचर्स दिए गए हैं जिनमें फोटो एडिटिंग भी शामिल है। साथ ही इस प्रिंटर में 500 एमएएच की बैटरी भी दी गई है। कंपनी ने इसकी कीमत 199.99 डॉलर ( करीब 13,000 रुपए) रखी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App