Moto G7 Power स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G7 Power पर से पर्दा उठा दिया है। मोटो जी7 पावर से पहले मोटोरोला ने बीते हफ्ते जी सीरीज के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और साथ ही इनमें कई सारे खास फीचर्स दिए थे।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G7 Power पर से पर्दा उठा दिया है। मोटो जी7 पावर से पहले मोटोरोला ने बीते हफ्ते जी सीरीज के कई स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और साथ ही इनमें कई सारे खास फीचर्स दिए थे।
वहीं, मोटो जी7 पावर को भारत से पहले ब्राजील में लॉन्च किया था। मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो जी7 पावर में कई सारे खास फीचर्स दिए है, जिसमें दमदार कैमरा और प्रोसेसर शामिल है।
ये कंपनी अपने यूजर्स को दे रही है 90GB डेटा Free, जानें कैसे उठाएं लाभ
Moto G7 Power की कीमत
मोटोरोला ने अपने नए फोन मोटो जी7 पावर को बजट रेंज में पेश किया है। कंपनी ने Moto G7 Power की कीमत 13,999 रुपए रखी है। साथ ही इस फोन की सेल 15 फरवरी 2019 से शुरू भी हो चुकी है।
Moto G7 Power की स्पेसिफिकेशन
1. मोटोरोला ने इस फोन में 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया है।
2. मोटोरोला ने इस फोन में ऑक्टो कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर दिया है। साथ ही कंपनी ने इस फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी है, जिसको एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है।
3. कंपनी ने इस फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है।
4. मोटो जी7 पावर एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है।
5. कंपनी ने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिहाज से 4G LTE समेत वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी दिए गए हैं. इसमें 3.5mm जैक जैसे फीचर दिए है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी है।
पुलवामा आतंकी हमला: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए Whatsapp पर लगाएं ये टॉप 10 स्टेट्स
बता दें कि यह भी माना जा रहा है कि Motorola का नया फोन Moto G7 Power Redmi Note 6 Pro, ZenFone mAx Pro M2 स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Moto G7 Power Motorola Motorola Smartphones Moto G7 Power Smartphone Moto G7 Power Price Specifications Moto G7 Power Price In India Moto G7 Power Price Moto G7 Power Launch Moto G7 Power Launch Date vande bharat express samsung m30 moto g7 power mi 9 price motorola g7 motorola g7 power g7 power samsung a30 price in india latest phones 2019 moto g7 power price in india moto g7 power review moto g7 power flipkart moto g7 power release date moto g7 power gsm moto g7 power smartprix mot