MOTO G7 Power के फीचर हुए लीक, दमदार प्रोसेसर और नॉच डिस्प्ले के साथ हो सकता हैं लॉन्च
स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन MOTO G7 Power को लॉन्च करने की तैयारी में हैं।

स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Motorola जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन MOTO G7 Power को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इसके साथ ही मोटोरोला Moto G7 Plus, Moto G7, Moto G7 Power और Moto G7 Play को भी लॉन्च करेगी।
मोटोरोला के मोटो जी7 पावर के फीचर हाल ही के दिनों में एक रिपोर्ट के जरिए लीक हुए है और इससे पहले भी इस फोन के फीचर लीक होने की जानकारी मिली थी।
साथ अब कुछ तस्वीरे भी लीक हुई है। आइए जानते हैं MOTO G7 Power लीक फीचर के बारे में.....
स्मार्टफोन के ये पांच झूठ जिन्हें आप मानते हैं सच, जानें इनकी हकिकत
MOTO G7 Power की लीक जानकारी के अनुसार, मोटोरोला इस फोन में स्नैपड्रैगन 602 एसओसी के साथ नॉच डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही मोटो जी7 पावर में दमदार बैटरी भी दी है।
MOTO G7 Power लीक फीचर
1. मोटोरोला इस फोन में 6.2 एचडी प्लस डिस्प्ले दे सकती है। साथ ही नॉच का फीचर भी दे सकती है।
2. मोटोरोला इस फोन में स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी दे सकती है।
3. मोटोरोला मोटो जी7 पावर में प्रॉक्सीमिटी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा भी दे सकती है।
4. मोटोरोला इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी भी दे सकती है।
5. मोटोरोला मोटो जी7 पावर में 12 के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे सकती है और यह फोन एंड्रॉयड पाई का ऑपरेटिंग सिस्टम दे सकती है।
गणतंत्र दिवस 2019 : भारत के इन पांच टैंक के आगे फेल है 'पाकिस्तान और चीन' की चाल
MOTO G7 Power की कीमत
बता दें कि मोटोरोला मोटो जी7 पावर की कीमत ब्राजीलियम रियल में करीब 26,000 रुपए है। लेकिन अब तक यह जानकारी नहीं मिली हैं कि यह फोन भारत में कब लॉन्च किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- MOTO G7 Power Motorola MOTO G7 Power Features leak MOTO G7 series MOTO G7 Power specification leak Moto G7 Plus Moto G7 Moto G7 Play MOTO G7 Power leak Price MOTO G7 Power price in india MOTO G7 Power release date in india MOTO G7 Power specs MOTO G7 Power release date MOTO G7 Power gsmarena technology technology hindi news Gadget News India News Haribhoomi Haribhumi मोटो जी7 पावर मोटोरोला मोटो जी7 पावर लीक फीचर म