Xiaomi के Redmi Note 6 Pro ने पहली सेल में मचाया धमाल, बिके 6 लाख से ज्यादा मॉडल्स
चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने हाल ही के दिनों में अपना नया Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी के इस फोन ने अपनी पहली सेल में रिकार्ड बनाया है।

चीन की स्मार्टफोन निर्मता कंपनी Xiaomi ने हाल ही के दिनों में अपना नया Redmi Note 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसके साथ ही कंपनी के इस फोन ने अपनी पहली सेल में रिकार्ड बनाया है।
इस फोन की सेल ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर रखी गई थी और कल इस फोन की पहली सेल थी।
ये भी पढ़े: Airtel,Idea और Vodafone जल्द बंद करेंगा 20 करोड़ कनेक्शन, जानें सब कुछ
Redmi Note 6 Pro की पहली सेल में कंपनी 6 लाख से ज्यादा मॉडल बिके थे और इसके साथ ही कंपनी ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया था। कंपनी ने इस फोन की सेल ब्लैक फ्राइडे सेल के खास अवसर पर रखी थी। कंपनी ने इस फोन के 4 जीबी रैम की कीमत 13,999 रुपए रखी है, 6 जीबी रैम की 15,999 रुपए रखी है।
अगर लोग इस फोन को एचडीएफसी बैक के क्रेडिट कार्ड और डबिट कार्ड के जरिए खरीदी करते है, तो उन्हें 500 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Redmi Note 6 Pro स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 6.26 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके साथ ही कंपनी ने इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया है।
ये भी पढ़े: अब आप भी बिना पैसे दिए ओपन कर सकते है Mi Store, बस करना होगा यह काम
कंपनी ने इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 12 के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस फोन के फ्रंट में 20 के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- 6 Lakhs Smartphones Sell Redmi Note 6 Pro Xioami Smartphones Redmi Note 6 Pro Price Specifications Redmi Note 6 Pro Features redmi note 6 pro price in india flipkart 64gb redmi note 6 pro price in india 2018 redmi note 6 pro specifications redmi note 6 pro flipkart redmi note 6 pro review redmi note 6 pro mobile xiaomi poco f1 xiaomi redmi Tech Tips Technology News Gadget News India News रेडमी नोट 6 प्रो शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो कीमत रेड�