Mobiistar XQ डुअल और Mobiistar CQ लॉन्च, देगा VIVO Y71 को कड़ी टक्कर, जानें स्पेसिफिकेशन
भारत में वियतनाम की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोबीस्टार ने अपने दो बजट वाले स्मार्टफोन मोबीस्टार XQ डुअल और CQ को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही XQ डुअल की कीमत करीब 7,999 है और CQ 4,999 रुपये तय की है।

भारत में वियतनाम की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोबीस्टार ने अपने दो बजट वाले स्मार्टफोन मोबीस्टार XQ डुअल और CQ को लॉन्च कर दिया है, इसके साथ ही XQ डुअल की कीमत करीब 7,999 है और CQ 4,999 रुपये तय की है।
मोबीस्टार ने यह फोन मिड और कम बजट के ग्रहाकों को ध्यान में रख कर बनाया है, साथ ही यह फोन दो कलर वेरियंट में लॉन्च हुए है, जिसमें ब्लैक और गोल्ड कलर शामिल है। 30 मई से यह फोन फ्लिपकार्ट पर बिकने के लिए उपलब्ध है।
ये भी पढ़े: Airtel का धमाकेदार ऑफर, मात्र 49 रुपए के इस प्लान में है बहुत कुछ, जानें इसके बारे में
मोबीस्टार XQ डुअल स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस फोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इस फोन में QS430 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन) ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया है। इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी है, कंपनी ने इस फोन में सैल्फी कैमरा दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट में डुयल कैमरा दिया है।
अन्य फीचर्स
कंपनी इस फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है, जिसको कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 4 जी वोल्टी कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया है।
मोबीस्टार CQ की स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 5 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसमें 2.7 डी कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में कंपनी ने 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है, जिसको 128 जीबी तक कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
इसमें QS430 (क्वालकॉम स्नैपड्रैगन) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है।
बता दें कि मोबीस्टार के बजट स्मार्टफोन मोबीस्टार XQ डुअल और मोबीस्टार CQ सीधी टक्कर वीवो के Y71 को दे सकते है, इसके साथ ही यह भी माना जा रहा है कि यह फोन लो बजट वाले ग्रहाको को काफी पसंद आएगा।
वीवो Y71 की स्पेसिफिकेशन
वीवो ने इस फोन में 5.99 इंच का डिस्प्ले दिया है, इसके साथ ही इसमें 18:9 का आस्पेक्ट रेश्यो भी दिया है। कंपनी ने इस फोन में 450 ओक्टा कोर का प्रोसेसर दिया है, साथ ही इसमें 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी है और जिसको कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: Vivo Apex 12 जून को हो सकता है लॉन्च, जानें इसके खास फीचर्स के बारे में
कैमरा
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है और साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। साथ ही इस फोन में एलईडी फ्लैश भी दिया है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने इस फोन में 3360 एमएएच की बैटरी दी है और यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर चलता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App