अब बाइक और कार नहीं होगी चोरी, बस लगानी होगी यह सिम, जानें पूरा तरीका
आज के समय में हर कोई व्यक्ति बाइक और कार का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही उन्हें यह भी चिंता सताए रहती है कि कहीं उनकी बाइक या कार चोरी ना हो जाए।

आज के समय में हर कोई व्यक्ति बाइक और कार का इस्तेमाल करता है, इसके साथ ही उन्हें यह भी चिंता सताए रहती है कि कहीं उनकी बाइक या कार चोरी ना हो जाए।
ये भी पढ़े: 4G स्पेट्रम में देरी और नई टावर पॉलिसी से बीएसएनएल हो जाएगा बरबाद..?
लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि आप अपनी बाइक और कार को मोबाइल सिम की मदद से सेव रख सकते है। आज हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप अपनी कार और बाइक को सुरक्षित रख सकते है। आइए जानते है इसके बारे में................
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट निर्माता कंपनी iMars ने माइक्रो GPS ट्रैकर पेश किया है, जिसमें सिम को लगाया जा सकता है। इस डिवाइस को कार या बाइक के बैटरी में छिपा दिया जाता है।
इतना करने के बाद यूजर्स को इस सिम को एक ऐप की मदद से जोड़ सकते है। इसके बाद यह सिम अगर आपकी कार या बाइक को चलाने की कोशिश कर रहा हो, तो इसकी जानकारी यूजर को दे देता है।
इस डिवाइस में आपको एक माइक्रो सिम लगाना होगा। डिवाइस में 3 वायर दिए गए हैं और जिसमें से दो बैटरी के साथ एक इग्निशियन में लगाना होगा।
इसमें ब्लैक वायर को बैटरी के निगेटिव, रेड को बैटरी के पॉजिटिव प्वाइंट से कनेक्ट करता है। वहीं दूसरी तरफ ऑरेंज कलर के वायर को इग्निशियन के निगेटिव प्वाइंट से कनेक्ट होगा।
बता दें कि बाइक या कार में यूजर गैजेट को फिट करने के बाद उसमें सिम लगा देना होगा। इतना करने के बाद गैजेट की लाइट ऑन हो जाएगी और यह पूरी तरीके से अपना काम करने लेगेगा।
ये भी पढ़े: IRCTC का कन्फर्म टिकट पर इस तरीके से बदले नाम, जानें पूरा प्रोसेस
इसके बाद आपको डिवाइस के मैनुअल में दिए QR कोड को स्कैन करना होगा, जिसके बाद LKGPS ऐप का लिंक ओपन हो जाएगा। फिर यूजर्स को यह ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप की मदद से यूजर्स आसानी से अपनी कार या बाइक को ट्रैक कर सकते है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Micro GPS Micro GPS Sim GPS Sim Bike Car LKGPS App LKGPS App Download micro gps tracker micro gps chip micro gps device micro gps module micro gps tracker device micro gps tracking chip amazon Technology Gadget News India News माइक्रो जीपीएस ट्रेकिंग ऐप टेक खबर ताजा खबर गैजेट खबर इंडिया न्यूज लेटेस्ट न्यूज