होली के बाद MI ने Redmi Smartphones पर शुरू की Super Sale, 6000 रुपये तक की छूट के साथ मिल रहे शानदार Offer's
Mi ने शुरू की ऑनलाइन सेल, कंपनी स्मार्टफोन पर 6 हजार रुपये तक की छूट के साथ दे रही एक्सचेज समेत कई नये फायदें।

अगर आप भी अपने पुराने मोबाइल से बोर हो चुके हैं या फिर किसी कारण वश वह खराब हो गया है तो आप के पास कम दामों पर अच्छा मोबाइल (Mobile) लेने का यह सुनहरा मौका है। इसकी वजह होली कके अगले ही दिन यानि बुधवार से एमआई द्वारा (SmartPhone's Sale) शुरू करना है। कंपनी अपनी आधिकारिक साइट पर इसका आगाज कर दिया गया है। इस सेल (Sale) के दौरान ग्राहकों (Customers) को मोबाइल खरीदने पर भारी छूट के साथ ही एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिये जा रहे हैं।
सेल में Redmi और Xiomi के मोबाइल पर मिल रहे कई डिस्काउंट
दरअसल मोबाइल कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए Redmi और Xiomi के स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दी है। इसके साथ ही एमआई के मोबाइल एक्सचेंज का भी ऑफर दिया है। इसके साथ ही इन स्मार्टफोन पर कंपनी बंपर छूट (Offer) दे रही हैं।
Redmi 7a
रेडमी 7ए के अपग्रेड वर्जन रेडमी 8ए पर कंपनी 2 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। इसके साथ ही 2 GB Ram और 32 GB Rom मॉडल को 6499 रुपये में बेचा जा रहा है। सेल में रेडमी 8A के 3 GB Ram मॉडल पर एमआरपी (MRP) से 2 हजार की छूट दी जा रही है।
Redmi Note 7 Pro
इस रेडमी स्मार्टफोन (Smartphone) के 4GB Ram और 64 GB Rom वाले वैरियंट की कीमत 15999 रुपये है। इसे कंपनी 6 हजार रुपये की छूट के बाद सिर्फ 9999 रुपये दे रही है। वहीं इसके 6GB Ram और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की एमआरपी कीमत 16999 रुपये है। जिसे कंपनी 10999 रुपये में दे रही है।
Redmi Go
एमआई के मोबाइल सेट रेडमी गो कंपनी 1500 रुपये के डिस्काउंट के साथ सेल में बेच रही है। इसमें 8 जीबी,16 जीबी स्टोरेज के मॉडल 1500 रुपये के डिस्काउंट के बाद 4499 रुपये में मिल सकता है।
Redmi K20
रेडमी k20 की एमआरपी 22999 रुपये है। जिसे कंपनी 3 हजार रुपये के डिस्कांउट के साथ 19999 रुपये में दे रही है। इस स्मार्टफोन मोबाइल सेट में 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।