Xiomi ने लॉन्च किया नया फिटनेस बैंड, जानिए क्या है कीमत और फीचर्स
शाओमी ने अपने Mi8 की लॉन्चिंग के दौरान ही Mi के फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया। Mi का यह फिटनेस बैंड पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इस बैंड को 5 ATM की रेटिंग दी है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 2 Jun 2018 5:11 PM GMT
शाओमी ने अपने Mi8 की लॉन्चिंग के दौरान ही Mi के फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया। Mi का यह फिटनेस बैंड पूरी तरह से वाटरप्रूफ है और इस बैंड को 5 ATM की रेटिंग दी है।
यह बैंड 50 मीटर पानी की गहराई में भी सुरक्षित रहेगा। इस बैंड का पैनल पूरी तरह से टचस्क्रीन है। शाओमी ने यह दावा किया है की एक बार इस बैंड के चार्ज होने पर इसे 20 दिनों तक चलाया जा सकेगा।
इस बैंड को दो वर्जन है जिसमे Mi बैंड 3 की कीमत 169 युआन(लगभग1800) रुपये जबकि इस बैंड के दूसरे वर्जन जिसमें NFC फीचर जोड़ा गया है। जिसकी कीमत लगभग 199 युआन(लगभग 2100) रुपए हो सकती है। Mi बैंड 2 की ही तरह Mi बैंड 3 में भी ऐप और कॉल नोटिफिकेशन डिस्प्ले पर दिखाई देगा।
इस बैंड में मोशन ट्रैकिंग के साथ साथ हेल्थ मैनेजमेंट फीचर भी मौजूद है। इस बैंड को प्रयोग करने के लिए आपके मोबाइल का वर्जन कम से कम एंड्राइड के 4.4 होना चाहिए। इसमें कई ऐसे फीचर है जो सेहत को ध्यान में रखकर बनाया गया है जैसे इसका रिमाईंडर फीचर आपके ज्यादा देर तक बैठने पर आपको याद दिलाता रहेगा।
इस बैंड के ब्लूटूथ सपोर्ट के साथ इस बैंड के डिस्प्ले पर आप टेक्स्ट इनकमिंग कॉल, टेक्स्ट मैसेज अलर्ट, करेंट टाइम, स्टेप्स टेकन और हार्ट रेट काउंट दिखाई देगा। इसकी बैटरी 110mAH जिसका बैकअप 20 दिनों का है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story