Mercedes Benz AMG Gle 43 और Slc 43 ऑरेंज और रेड कलर में लॉन्च, जानें इसके फीचर्स और कीमत
भारत में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने अपनी दो नई कार को नए कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, वहीं कंपनी ने अपनी पुरानी कार GLE 43 को नए कलर वेरियंट ऑरेंज आर्ट और SLC 43 को रेड आर्ट एडिशन में लन्च किया है।

भारत में जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज ने अपनी दो नई कार को नए कलर वेरियंट में लॉन्च किया है, वहीं कंपनी ने अपनी पुरानी कार GLE 43 को नए कलर वेरियंट ऑरेंज आर्ट और SLC 43 को रेड आर्ट एडिशन में लन्च किया है।
वहीं मर्सडीज बेंज ने भारत में ऑरेंज आर्ट कार की एक्स शोरूम कीमत करीब 1.02 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं दूसरे कलर वेरियंट रेडआर्ट एडिशन की एक्स शोरूम कीमत करीब 87.48 लाख रुपये रखी है।
ये भी पढ़े: इक्रा रेटिंग: चौथी तिमाही में 7 फीसद से ज्यादा बढ़ सकती है भारत की जीडीपी
मर्सडीज बेंज अपनी एएमजी टयून्ड परफॉमेंस कारों में एक्सलूसिव एडिशन कार चार चांद लगा रही है। वहीं कंपनी ने Mercedes-AMG GLE 43 कार को पिछले साल इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया था।
इसके साथ ही उन दिनों में इस कार को भारत में भी लाया गया था, जिसके बाद सभी कंपिनयों को नए कलर वेरियंट्स के साथ नए मॉडल्स के लॉन्च किया था। साथ ही नेक्सॉन एएमटी, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को ऑरेंज कलर में देखने को मिला था।
वहीं मर्सडीज की एएमजी जीएलई 4 मैटिक कूपे को ऑरेंजआर्ट एडिशन में एएमजी लाइन एक्सटीरियर, नाइट पैकेज के साथ 21 इंच के एएमजी अलॉय वील्ज दिए है, वहीं फ्रंट बंपर भी देखने को मिलेगा।
इसके साथ ही इंटीरियर में काले रंग का नैपा लेदर जोड़ा गया है, जो कि आॅरेंज कलर की पाइपिंग दिया गया है। फ्लोर मैट्स में भी एएमजी गुदा हुआ है और पाइपिंग आॅरेंज कलर की है।
डोर पैनल को ब्लैक माइक्रोफाइबर मटीरियल से लैस किया गया है जिससे इसमें फुल एलईडी इंटेलिजेंट लाइट सिस्टम हेडलैम्प्स दिए हैं, जिसमें कंपनी ने एलईडी रिंग्स दिए हैं।
ये भी पढ़े: HTC U12+ की तस्वीरो से लेकर स्पेसिफिकेशन सोशल मीडिया पर हुए लीक, नोकिया 8 को देगा टक्कर, 23 मई को होगा लॉन्च
बता दें कि अगर रेडआर्ट एडिशन की बात करें तो इसके एक्स्टीरियर में रेड कलर दिया जाएगा। वहीं कंपनी ने फ्रंट और रियर बंपर्स पर इस कलर का इस्तेमाल किया गया है। इनक अलावा 18 इंच के एएमजी अलॉय वील्ज, साइड एयर वेंट्स पर भी यह कलर दिख जाएगा। इंटीरियर में भी रेड एक्सेंट कई जगह है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App